Barmer News, Shiv : राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के अन्तर्गत बजट घोषणा 2022 में डिस्कॉम के नवस्वीकृत सहायक अभियंता कार्यालय गडरारोड़ का विधिवत संचालन शुरू हुआ. इस मौके पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर, गडरारोड़ प्रधान सलमान खान, सरपंच संघ 
अध्यक्ष रोशन खां, सरपंच ईशाक खान, समाजसेवी कुर्बान अली देताणी, सहायक लेखाधिकारी बंशीधर पंवार, सहायक अभियंता नवलकिशोर मीणा और
कनिष्ठ अभियंता सहित बिजली कर्मचारी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर गडरारोड़ प्रधान सलमान खान ने कहा कि शिव विधायक अमीन खान को सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के 
लिए रामसर तक जाने और उसमें लगने वाले समय और परेशानियों के कारण गडरारोड़ में सहायक अभियंता कार्यालय बनाने की मांग रखी थी.


जिस पर विधायक अमीन खां द्वारा संवेदनशील रहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गडरारोड़ में बिजली विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की 
मांग रखी. जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष के बजट में इसकी घोषणा की. इतना ही नहीं इस कार्य की पूर्ण मॉनिटरिंग कर त्वरित गति से सभी प्रक्रियाएं
 पूर्ण करवाकर इसे विधिवत रूप से शुरू कराया. 


अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने कहा कि बजट घोषणा में स्वीकृत गडरारोड़ सहायक अभियंता कार्यालय की क्रियान्वयन के लिए निगम स्तर पर त्वरित 
प्रयास किए गए और वर्तमान में यहां पर सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य विद्युत कार्मिकों ने विधिवत रूप से कार्य प्रारंभ कर दिया हैं,
जिससे अब गडरारोड़ और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रामसर के स्थान पर गडरारोड़ में ही विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.


समाजसेवी कुर्बान अली ने कहा कि लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को अपने बिजली संबंधी कार्यो के लिए लंबी दूरी तय कर रामसर तक जाना पड़ता था,
जिससे उन्हे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब विधायक अमीन खां के प्रयासों से गडरारोड़ में सहायक अभियंता कार्यालय शुरू 
होने से लोगो को राहत मिलेगी.


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन खान, सरपंच ईशाक खां ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता आशीष बैरवा, कनिष्ठ अभियंता 
गौरव मीणा सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.


रिपोर्टर -भूपेश आचार्य 


Rajasthan Paper Leak : अब जिंदगी भर कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे नकची अभ्यर्थी, गिरोह संपत्ति जल्द जब्त