Rajasthan Paper Leak : अब जिंदगी भर कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे नकलची अभ्यर्थी, गिरोह संपत्ति जल्द जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503237

Rajasthan Paper Leak : अब जिंदगी भर कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे नकलची अभ्यर्थी, गिरोह संपत्ति जल्द जब्त


RPSC Paper Leak Case : राजस्थान में RPSC की सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक ममले को लेकर प्रदेश के लोगों में गुस्सा है. 
मामले में 50 से ज्यादा गिरफ्तारियों हो चुकी है. अबतक दबोचे गये नकली अभ्यर्थी की लिस्ट को दूसरे संस्थानों के साथ सांझा किया जाएगा ताकि ऐसे अभ्यर्थी
कोई परीक्षा ना दें पाएं.

Rajasthan Paper Leak : अब जिंदगी भर कोई परीक्षा नहीं दे पाएंगे नकलची अभ्यर्थी, गिरोह संपत्ति जल्द जब्त

Rajasthan Paper Leak : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत आयोजित परीक्षाओं में 8 फर्जी 
अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का प्रयास करते हुए पकड़ा है.

आयोग सचिव एच एल अटल ने बताया कि 21 दिसंबर से अभी तक वास्तविक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थियों के 8 मामले सामने 
आ चुकी है.

आयोग सचिव एच एल अटल  ने बताया कि अभी तक उदयपुर में 4, जोधपुर में 2, भरतपुर और झुंझुनु में 1-1 डमी अभ्यर्थियों के मामले सामने आये हैं. अब
वो 8 लोग जिनके बदले में ये 8 डमी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे. दोनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है.

ये सभी 16 अभ्यर्थी अब आजीवन आरपीएससी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे. इससे पहले की परीक्षाओं में भी ऐसे की 
मामलों में आरपीएससी की तरफ से 46 अभ्यर्थियों को डिबार किया जा चुका है यानि की आजीवन ये लोग परीक्षा नहीं दे पाएंगे. अब कुल 62 अभ्यर्थियों 
की लिस्ट को देश के दूसरे भर्ती संस्थानों के साथ सांझा किया जाएगा.

आपको बता दें कि ऐसे दोषी अभ्यर्थियों पर सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-2022 के प्रावधान के तहत मामला दर्ज होता है और सदैव के 
लिए परीक्षाओं से विवर्जित कर, आपराधिक मामले दर्ज होते हैं. मामले में राजस्थान सरकार ने एनएससी लागू करते हुए नकली गिरोह में शामिल आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने समेत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

रिपोर्टर- अशोक भाटी

Rajasthan : सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा लीक में शामिल लोगों की लिस्ट और बस में कैसे सॉल्व हुआ पेपर इनसाइड स्टोरी
 

 

Trending news