Barmer news: बाड़मेर जिले के पाटोदी प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले के बाद से गायब पंचायत समिति सदस्य को देवी के मामले में नया मोड़ आ गया है, केकू देवी ने राज्य महिला आयोग से शिकायत कर वोट देने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज अपने एक दिवसीय दौरे पर बाढ़ में पहुंचे और सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा कि जनता के वोट से चुनी गई दलित महिला पंचायत समिति सदस्य पर वोट के लिए इस तरह से धमकाना व दबाव बनाना गलत है.


साथ ही राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने 2 दिन पहले बाड़मेर आई राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य पर भी निशाना साधा और कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के अधिकार के लिए राजस्थान में आती है तो उनका स्वागत है लेकिन इस तरह से राजनीतिक दबाव बनाने के लिए बाड़मेर आना गलत है.


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंचायत समिति सदस्य केकू देवी के पुत्रों ने राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होकर उनकी पंचायत समिति सदस्य मां को अगवा कर ले जाने वह मिलने नहीं देने का आरोप लगाते हुए गुहार लगाई थी.


जिसके बाद महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी बाड़मेर पहुंची थी और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक खुले खेत में पत्र देकर पंचायत समिति सदस्य कंकू देवी को उनसे मिलाने का आग्रह किया था, लेकिन बाद में वीडियो कॉल से केन्कू देवी से बात करने के बाद सदस्य ममता कुमारी दिल्ली लौट गई. और आज मंगलवार को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष रेहाना रियाज ने राष्ट्रीय महिला आयोग पर पलटवार किया.


राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के बाड़मेर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व प्रदेश कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह गोदारा ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी में उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- Bundi News: नवल सागर झील की बढ़ेगी खूबसूरती, पांच करोड़ रुपए का है बजट