Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड की मनीषा जैन ने दृष्टि बाधित होने के बावजूद भी मनीषा जैन ने डबल M.A  की है जिसके बाद आज बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने मनीषा जैन को आगे की पढ़ाई और सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए ब्रेल लिपि लैपटॉप व मोबाइल फोन भेंट किया. जिसके बाद मनीषा जैन व उसके परिवार ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. दरअसल पिछले दिनों हुई तेज बारिश व बिपर जॉय तूफान के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चौहटन दौरे के दौरान दृष्टिबाधित मनीषा जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे की पढ़ाई के लिए सीएम गहलोत से मदद मांगी और उसके बाद सीएम गहलोत ने तुरंत जिला कलेक्टर को मनीषा जैन को लैपटॉप व मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने तेल क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनी केयर्न वेदांता के सहयोग से आज मनीषा जैन को ब्रेल लिपि लैपटॉप व मोबाइल फोन भेंट किया इस दौरान मनीषा जैन काफी खुश नजर आई और उन्होंने बाड़मेर जिला कलेक्टर का आभार जताया. 


यह भी पढ़ें- अचानक हनुमान बेनीवाल के गढ़ का PM मोदी ने क्यों रद्द किया दौरा, कहीं ये तो नहीं वजह


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार 
इस दौरान मनीषा जैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कंहा कि उन्होंने मेरे भविष्य के लिए अपना वादा पूरा करते हुए मुझे आज लैपटॉप दिलाया है साथ ही दृष्टिबाधित मनीषा जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. मनीषा जैन ने कहा कि हम जैसे दृष्टिबाधित सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं लेकिन पेपर लीक हो जाता है तो हम जैसे लोगों के लिए सही नहीं है.