अवैध डोडा पोस्त की तस्करी पर बाडमेर पुलिस की कार्रवाई, जमकर हुई मुठभेड़ में जब्त की 3 स्कॉर्पियो
Barmer, Siwana News: सरहदी बाड़मेर जिले लगातार बढ़ रही अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवाना थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर कोशलाराम व उसकी गैंग के सदस्य बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट की खेप लेकर नेशनल हाईवे 325 से गुजर रहे थे. जिनपर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी.
Barmer, Siwana News: सरहदी बाड़मेर जिले लगातार बढ़ रही अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के खिलाफ बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवाना थाना क्षेत्र में 3 अवैध डोडा पोस्त से भरी स्कॉर्पियो गाड़ियों को पुलिस ने बरामद किया है वही कार्रवाई के दौरान पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक जोगाराम नामक तस्कर को पांव में गोली लगी है. वहीं अन्य तस्कर से डोडा पोस्त से भरी गाड़ियों को छोड़कर पुलिस पर फायरिंग कर पहाड़ों में फरार हो गए हैं जिसके बाद पुलिस की टीमें लगातार स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तस्करों का पीछा कर रही है.
आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
पुलिस व तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वही गोली लगने से घायल हुए तस्कर को भी सिवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है वही पुलिस अधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल हुए तस्कर के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिवाना थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर कोशलाराम व उसकी गैंग के सदस्य बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट की खेप लेकर नेशनल हाईवे 325 से गुजर रहे हैं जिस पर सिवाना थाना पुलिस सहित बाड़मेर पुलिस की स्पेशल टीमों ने स्टेट हाईवे 325 पर नाकेबंदी की. इस दौरान अवैध डोडा पोस्ट से भरी हुई तस्करों की 3 गाड़ियां आती हुई दिखाई दी और पुलिस की नाकाबंदी को देखकर तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर आठ राउंड फायर किए. इस दौरान फायरिंग में तस्करों की गाड़ियों के टायर में गोली लगने से टायर फट गए जिसके बाद तस्कर अवैध डोडा पोस्ट से बड़ी तीनों ही गाड़ियों को छोड़कर पहाड़ों की ओर फरार हो.
इस दौरान पुलिस की टीमों तस्करों का पीछा किया तो तस्करों ने दुबारा फायरिंग कर दी.पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिव थाना क्षेत्र निवासी तस्कर जोगाराम को पांव में गोली लगी है जिसके बाद घायल तस्कर जोगाराम व सदर थाना क्षेत्र निवासी तस्कर खियाराम को पुलिस ने दस्तयाब किया है. गोली लगने से घायल तस्कर जोगाराम को सिवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इन दोनों ही तस्करों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल को भी बरामद किया है. वही चार अन्य तस्कर पहाड़ों में फरार हो गए जिसकी पुलिस की टीमें अभी तक पीछा कर रही है. पुलिस ने अवैध डोडा पोस्ट से भरी क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ियों को ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से सिवाना थाने लाया गया है. जहां पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही हैं.
क्या एक बार फिर होगा सचिन पायलट का शक्ति प्रदर्शन, 17 अप्रैल से इन जिलों का दौरा
IN Video: रणथंभौर में नाइट सफारी कराने का वीडियो वायरल, एक्शन में वन विभाग