धोरीमन्ना, बाड़मेरः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से धोरीमना थाने के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वही, इस मामले को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी रईस अहमद मलिक भी बाड़मेर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती पीड़िता व उसके परिजनों से मुलाकात कर उस पूरी घटना की जानकारी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद मलिक ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान को अपराध का प्रदेश बना दिया है. दलित मूकबधिर गैंगरेप मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी साथ ही अब भाजपा युवा मोर्चा के साथ भाजपा महिला मोर्चा की महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रही है.पीड़िता के बेहतर व मुफ्त में इलाज करवाने की मांग की है. 


इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही इस मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष व समय पर अनुसंधान करने के निर्देश दिए हैं.


गौरतलब है कि गुरुवार शाम को सड़क के किनारे खेत में बकरियां चरा रही मूक बधिर दलित बालिका के साथ बोलेरो में सवार आकर आए बदमाशों ने गैंगरेप किया और उसके बाद फरार हो गए। पीटीईटी में लगातार दो दिनों से बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.


यह भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते 'हिंदू आतंकवाद' की झूठी कहानी