बाड़मेर: भक्त माल कथा में गोस्वामी तुलसीदास की कथा का हुआ वर्णन
कथा के प्रारंभ में कथा यजमान अग्रवाल जानकी महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पोथी पूजन किया गया. पीपा क्षत्रिय महिला मंडल, महावीर नगर विकास ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा आरती लाभ लिया गया एवम् शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा प्रसाद का लाभ लिया गया.
Barmer: सनातन सर्व धर्म समाज चातुर्मास सेवा समिति, बाड़मेर के सौजन्य से सिणधरी चौराहा स्थित भगवती ग्राउंड में चल रही श्रावण मास की कथा के चतुर्थ पायदान में भक्तमाल कथा के तृतीय दिवस पर गुरुवार को तखतगढ़ पीठ के युवासंत अभय दास महाराज द्वारा तुलसी जयंती पर संत तुलसीदास के जीवन और उनकी भक्ति पर प्रवचन किया गया.
प्रवचन में महाराज ने बताया कि किस प्रकार एक भंवरा कचरे के ढेर पर गुंजन करता हुआ निकलता है और उस आवाज को सुन कर जो कीड़ा अपना सर ऊपर उठाता है, वह भंवरा उस कीड़े को उठा कर अपने घर में ले जाकर बिठा देता है और फिर अपनी आवाज से उसे भी भंवरा बना देता है. उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य को पहचान कर अपने गुरु मंत्र से उसे इश्वरा से मिलने की राह आसान बना देते हैं, उसी प्रकार तुलसीदास जी जिनका जन्म से नाम राम बोला था उन्हें उनके गुरु नरहर्या नन्द जी महाराज ने उन्हें पहचान कर उन्हें अपने साथ अयोध्या लेकर गए एवम् वहीं से तुलसीदास जी ने राम चरित मानस की रचना की.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में फैल रही लंपी स्किन डिजीज पर CM गहलोत ने जताई चिंता, किया यह आग्रह
कथा के प्रारंभ में कथा यजमान अग्रवाल जानकी महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पोथी पूजन किया गया. पीपा क्षत्रिय महिला मंडल, महावीर नगर विकास ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा आरती लाभ लिया गया एवम् शिव शक्ति महिला मंडल द्वारा प्रसाद का लाभ लिया गया.
कथा में ओम प्रकाश मेहता, राम निवास सिंघल, किशोर शर्मा, चेला राम सिंधी, इन्द्र प्रकाश पुरोहित, ललित छाजेड़, ओम त्रिवेदी, सुरेश गोठी, जीतू पंवार, भीम राज, सूरज राठी, बाल चंद लोहिया एवम् विभिन्न महिला मंडल की सदस्य एवम् सर्व समाज के गणमान्य साधक उपस्थित रहे.
बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
यह भी पढे़ं- कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा