Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुकर्म करने वाले अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने पर भीम आर्मी बाड़मेर के बैनर तले मंगलवार को एक दिवसीय जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष महिपाल खोरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन के बाहर केबिन में अचानक लगी आग, शहर में मची अफरा-तफरी


साथ ही कहा कि अगर समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष रवि मेघवाल ने कड़े शब्दों में प्रशासन को आगाह किया कि 2 दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करें वरना पुरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा. 


साथ ही एससी-एसटी के तमाम संगठन अनिश्चितकालीन धरने में मौजूद रहेंगे, जिसकी जवाबदारी प्रदेश के शासन-प्रशासन की रहेगी. वहीं उन्होने कहा कि कुकर्म करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जिसके कारण अनुसूचित जाति में भारी रोष व्याप्त है. जटिया रैगर समाज के प्रवक्ता रमेश बडेरा ने कहा कि बहुजन समाज के तमाम संगठन एकत्रित होकर कुकर्म करने वालें अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करें. 


जिला मुख्यालय एक दिवसीय धरने में अखिल भारतीय भीम सेना जिला अध्यक्ष दीपक वरवड, भीम सेना जिला अध्यक्ष जय सिंह गोयल, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर, जटिया रैगर समाज के प्रवक्ता रमेश बडेरा, एडवोकेट अमित धंधे, एडवोकेट पदमाराम, सरवण एपा, गोकलाराम कागरा, मोहन पिपराली, केवल बौद्ध बाबूलाल पुनड, कंवर राज, जोगपाल, ताजाराम, गोवर्धन बोसिया, भंवरलाल रानी गांव, मेवाराम सेजू, पीड़ित के पिता करमूराम और समस्त भीम आर्मी और भीम सेना पदाधिकारी और ग्रामीण ब्लॉक से लोग मौजूद रहें.


Reporter: Bhupesh Acharya