Barmer news: सरहदी बाड़मेर जिले में बेटी बचाने व उनके आर्थिक भविष्य को संवारने के लिए रूमा देवी फाउंडेशन व ग्रामीण विकास चेतना संस्थान की ओर से आरंभ की गई रक्षा योजना का तीसरा चरण आज बाड़मेर जिला मुख्यालय रूमा देवी क्राफ्ट सेंटर पर आयोजित किया गया. जिसमें ग्रामीण इलाके के 30 गांव की बेटियों को बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ₹20 हजार की एफडी 
इस दौरान कार्यक्रम में अमेरिका से आये मुख्य अतिथि अतुल कुमार पटेल व जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने 30 बेटियों के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर ₹20 हजार की एफडी करवा कर उनको चेक व एक पौधा भेट किया. 



रक्षा योजना का शुभारंभ
रूमा देवी फाउंडेशन की निदेशक रूमा देवी ने बताया बाड़मेर जिले में बेटियों के लिंगानुपात को बढ़ाने व ग्रामीण इलाके में बेटियों व बेटों कोई भेदभाव नहीं हो उसके 3 वर्ष पहले हमने रक्षा योजना का शुभारंभ किया था. जिसके तहत हम प्रतिवर्ष ग्रामीण इलाके की 30 बेटियों को बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाते हैं. रक्षा योजना में चयनित इन नवजात बेटियों के परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठ भूमि है तो किसी घर मे 5 बेटियां वही कई ऐसी भी बेटियां है.


रूमा देवी फाउंडेशन
 जिनके पिता का साया उठ चुका उन बेटियों के सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर उनके खाते में 20 हजार रुपये की एफ डी करवाई है ताकि ये बेटी बड़ी होता तब यह पैसा उसके काम आयेगा और इस योजना से प्रोत्साहित होकर लोग बेटियों को बोझ भी नहीं समझेंगे वही भ्रूण हत्या के मामलों में भी कमी आएगी. 


आपको बता दें कि राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में रूमा देवी फाउंडेशन व ग्रामीण विकास चेतना संस्थान की ओर से बेटी बचाने व उनके आर्थिक भविष्य को संवारने के लिए एक अभियान चलाया गया था. जिसका आज दूसरा दिन था जिसमें 30 गांव की बेटियों को बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाया गाया.  


यह भी पढ़ें:अवैध खनन के खिलाफ डीएम अंकित सिंह की बड़ी कार्रवाई, 8 नावे और 400 टन बजरी जब्त