चौहटन/बाड़मेर: राज्य की कांग्रेस सरकार के विरोध में भाजपा द्वारा चौहटन में जन आक्रोश महासभा व रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था राम भरोसे है. युवा, किसान, महिलाएं सब कांग्रेस सरकार के शासन से दुःखी है. उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं की सराहना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश चौधरी ने किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागत से डेढ़ गुणा किसानों को देने का निर्णय लिया और लगातार किसानों को एमएसपी लागत से ऊपर कीमत दी जा रही है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार पर बीजेपी की चुटकी- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं


कांग्रेस सरकार की नियत और नीति में खोट- केंद्रीय मंत्री


पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी ने कहा कि सरकार की नियत और नीति में खोट है. सरकार की कथनी और कथनी में भी अंतर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में प्रवेश से पूर्व लोकसभा को नमन कर कार्य के प्रति समर्पण और कर्तव्य निष्ठा का भाव व्यक्त किया था. मोदी सरकार ने घर घर शौचालय, फ्री गैस चूल्हे, हर परिवार को आवास , पानी, सड़क बिजली एंव जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वित कर हर जगह देश की आम जनता के हित के कार्य किए है.


 कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर-फलोदी विधायक 


कांग्रेस सरकार में अपराध की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. खुलेआम अपराधी हत्या करके फरार हो जाते है , अपराध करने वालो को कानून नाम का कोई डर नही है. उन्होंन कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नही किया जिसकी वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. पेपर लीक प्रकरणों से युवा निराशा में डूब गए है. ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.


भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. नर्मदा नहर से किसानों को पानी की आपूर्ति नही हो रही और नमक उद्योग का कार्य रोक दिया है जिससे आमजन में रोष है. आम जनता की कोई सुध लेने वाला नही है. उन्होंने भाजपा सरकार आने पर नमक उद्योग,हैंडीक्राफ्ट उद्योग शुरू करवाने का आह्वान किया.


इन नेताओं ने भी किया सभा को संबोधित


कार्यक्रम को एडवोकेट रूप सिंह राठौड़,हिन्दुसिंह राठोड़, चतरसिंग राठोड़, रतनसिंह बाखासर,दिलीप पालीवाल,पूर्व विधायक तरुणराय कागा,चौहटन प्रधान रुपाराम सारण, चौहटन पूर्व प्रधान कुम्भाराम सेंवर, खुमाण सिंह सोढा,अनंत राम विश्नोई,बाला राम मूंढ,दिनेश विश्नोई, देवीलाल चोधरी, महेंद्रसिंह राठोड़, बंशीधर खत्री,मेघाराम गढ़वीर, मोहनलाल पुनिया,नरेश विरट ने भी सम्बोधित किया इस दौरान देवीलाल खांगट व महेंद्र सिंह राठौड़ ने मंच संचालन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दिनेश विश्नोई, महेंद्र सिंह राठौड़ ,मोहन पुनिया, नरेश विरट, सुरेंद्र सिंह सोढा, खेत सिंह घोनिया ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया.