BSF battalion got General Chaudhary Trophy: देश सरहदों की हिफाज़त में साल 1965 से तैनात सीमा सुरक्षा की देश भर की 190 बटालियन में वीर 76 बटालियन को देश की सर्वश्रेष्ठ बटालियन का खिताब मिला है। गुजरात फ्रंटियर में इस खिताब को जीतने वाली यह पहली बटालियन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर में तैनात इस बटालियन ने हालांकि साल 2001 में पंजाब में तैनातगी के वक़्त भी इस खिताब को हासिल किया था लेकिन 13 साल बाद गुजरात फ्रंटियर में तैनातगी के दौरान फिर से इतिहास रचने के बाद बाड़मेर ही नही पूरे गुजरात फ्रंटियर में खुशी और जश्न का माहौल है।चार चरणों के आंकलन के बाद घोषित परिणामो के बाद जनरल चौधरी ट्राफी मिलने की खुशी वीर 76 के हर सैनिक और अधिकारियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.


बीएसएफ की जनरल चौधरी ट्रॉफी हासिल कर बीएसएफ की वीर 76वी बटालियन ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. देशभर की बीएसएफ की 190 बटालियन के बीच हुई प्रतिस्पर्धा में यह मुकाम हासिल किया है. गुजरात फ्रंटियर और बाड़मेर की पहली बटालियन है जिसने जनरल चौधरी ट्रॉफी हासिल की है. इससे पहले साल 2001 में पंजाब में तैनात रहते हुए वीर छिहत्तर बटालियन ने यह ट्रॉफी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान की बेटी रूमा देवी को अमेरिका में एक बार फिर मिलेगा सम्मान, नारी शक्ति की प्रेरणादायक मिसाल बनी हैं डॉ. रूमा देवी

वीर 76 बटालियन के कमांडेट सतीश कुमार मिश्रा ने खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बटालियन ने 23 साल बाद फिर से इतिहास रच दिया है जब इसी बटालियन को जनरल चौधरी ट्रॉफी का खिताब मिला है. प्रतिद्वंद्वी बटालियन 06 रही जो सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान कोलकता की तरफ से इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थी.


कमांडेट मिश्रा के मुताबिक जनरल चौधरी ट्रॉफी के लिए चार चरणों मे आंकलन किया गया. इसमें बटालियन की शारीरिक क्षमता,बौद्धिक क्षमता, सक्रियात्मक उपलब्धियों एव वाहिनी की उच्च मुख्यालयों के निर्देशों के संचालन सहित कई पहलुओं पर मूल्यांकन किया जाता है. प्रत्येक स्तर पर अव्वल रहते हुए यह ट्रॉफी हासिल की है.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!