बाड़मेर में बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की हार्ड अटैक से मौत, ड्यूटी पर तैनात था जवान
बाड़मेर जिले से लगती अंतर्राष्ट्रीय भारत - पाक सीमा की सुरक्षा में तैनाती के दौरान अचानक सीमा सुरक्षा बल के जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद हार्ड अटैक से मौत हो गई.
Sheo: बाड़मेर जिले से लगती अंतर्राष्ट्रीय भारत - पाक सीमा की सुरक्षा में तैनाती के दौरान अचानक सीमा सुरक्षा बल के जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद हार्ड अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद गडरा रोड थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान के शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें- 13 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
जानकारी के अनुसार, 13वीं बटालियन में कार्यरत महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले रंगनाथ वासन मुनाबाव बॉर्डर पर तैनात था. मुनाबाव पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक उसके दिल में बेचैनी हुई और तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी उसे गडरारोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. गडरा रोड थाना पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जवान के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए बीएसएफ अधिकारियों को वापस सुपुर्द कर दिया है, जहां से जवान के शव को लेकर उसके पैतृक गांव रवाना किया.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.