Delhi: शाहदरा गोलीकांड पर आम आदमी पार्टी का BJP पर वार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2497254

Delhi: शाहदरा गोलीकांड पर आम आदमी पार्टी का BJP पर वार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

Delhi News: दिल्ली में अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार की आलोचना की. शाहदरा में हुई फायरिंग की घटना पर बोलते हुए उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था की खराब स्थिति का हवाला दिया और कहा कि यह हालात मुंबई जैसे गैंग-प्रभावित दिनों की याद दिलाते हैं.

Delhi: शाहदरा गोलीकांड पर आम आदमी पार्टी का BJP पर वार, जानें क्या बोले सौरभ भारद्वाज?

Delhi News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुए गोली कांड के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार के हाथों में दिल्ली की पुलिस है और पुलिस का अपराधियों पर कोई जोर नहीं चल रहा है. चाहे दिन हो या त्योहार की शाम अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं.

दिल्ली में मुंबई जैसे हालात
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि जैसे पहले मुंबई में हालात सुने जाते थे. वैसे ही हालत अब दिल्ली में हो गए हैं. गुरुवार को जब पूरा देश दीपावली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीपावली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है.

दिल्ली में खराब हो गई है कानून व्यवस्था
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है. बम ब्लास्ट हो जाते हैं. सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है, जो हालात मुंबई में सुने जाते थे जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे. वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं. कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए. इसका जवाब भाजपा की केंद्र सरकार को देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: नोएडा में ट्रैफिक जागरुकता अभियान शुरू, पूरे नवंबर चलेगा विशेष चालान अभियान

सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात की जेल में बैठे गैंगस्टर, जहां मोबाइल पहुंच ही नहीं सकता. वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की भाजपा सरकार को देना ही होगा. भाजपा के राज में दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा दिल्ली चलाने के लिए एक मौका मांगती है, लेकिन इनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था तक नहीं संभल रही है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रही वारदातों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को पूरी तरह से नाकाम बताया था.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!