Barmer news: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच चुनावी रंग में कई तस्वीरें देखने को मिल रही है. सोमवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाड़मेर दौरे के दौरान एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजे वसुंधरा राजे ने विधायक मेवाराम जैन को कहा की आपको देखकर बहुत अच्छा लगा. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर है जहां पर भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान के श्राद्धकर्म कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ बड़ी संख्या लोगों की भीड़


 इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ बड़ी संख्या लोगों की भीड़ उपस्थित थी इस दौरान बाड़मेर से तीन बार कांग्रेसी विधायक व राजस्थान गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने वसुंधरा राजे का अभिवादन करते हुए उनके पांव छुए.इसके बाद वसुंधरा राजे ने विधायक मेवाराम जैन को कहा आईए सर आपको देखकर बहुत अच्छा लगा.यह वह कार्यक्रम है जो समाज को जोड़ने का काम करता है. इसके लिए स्वर्गीय तन सिंह चौहान के बेटे जोगेंद्र सिंह चौहान को वसुंधरा राजे ने थैंक यू बोलकर इस कार्यक्रम के लिए उनका आभार जताया.विधायक जैन ने भी अपना संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य का बाड़मेर पहुंचने पर स्वागत किया.


यह भी पढ़े- जॉब के साथ इस छोरे ने की UPSC की तैयारी, बन गया IAS ऑफिसर


इस घटनाक्रम के बाद तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को यह आवास हो गया कि कल अखबारों में इस घटनाक्रम को और राजनीतिक रूप देखकर हेडलाइंस के रूप में लिखा जाएगा. तुरंत ही वसुंधरा राजे ने कहां की इस कार्यक्रम में आए हुए जनता की भावनाओं को समझना है की हम सब लोग जिस व्यक्ति के लिए आए हैं. मुझे यह घटनाक्रम कल हेडलाइंस में नही देखना है.''की राजे कह दिया है'' कुछ नहीं कन्हा मैने तो खाली यंहा कहा है कि जो प्रेम डोर में इतने सारे लोगो को बांधने का काम किया है, तो यह बहुत बड़ी बात है. इसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग प्रकार की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.