Barmer News: राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला है. सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद वीडियो ग्राफी के साथ घटनास्थल का मौका मुहाना कर परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवा कर गुड़ामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवाहिता के पिता निर्मल राम ने गुड़ामालानी पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी पुत्री सविता की 16 माह पहले गुड़ामालानी थाना इलाके के लूणवा गांव के श्रवण पुत्र चेनाराम के साथ शादी हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिसको लेकर दो बार सामाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई थीऔर अब मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.


ये भी पढ़ें- Jhalawar Crime: हॉस्पिटल में दंपती की दिनदहाड़े हत्या मामले में मुख्य आरोपी भैरू गुर्जर समेत चार गिरफ्तार


गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरजा राम ने बताया लूणवा गांव में विवाहिता सविता द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल की वीडियो ग्राफी करवरकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.


मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं विवाहित के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल गुड़ामालानी थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.