डॉ. बामनिया बने मेघवाल समाज शैक्षणिक और शोध संस्थान के अध्यक्ष, जानें क्या कहा
रविवार का दिन सरहदी बाड़मेर में मेघवाल समाज के सबसे बड़े शैक्षणिक केंद्र के लिए महत्वपूर्ण रहा. मेघवाल समाज शैक्षणिक अनुसंधान शोध संस्थान की ओर से अध्यक्ष पद के लिए चुनावों का आयोजन किया गया.
बाड़मेरः रविवार का दिन सरहदी बाड़मेर में मेघवाल समाज के सबसे बड़े शैक्षणिक केंद्र के लिए महत्वपूर्ण रहा. मेघवाल समाज शैक्षणिक अनुसंधान शोध संस्थान की ओर से अध्यक्ष पद के लिए चुनावों का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. राहुल बामनिया अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए. चुनाव निर्वाचन अधिकारी जयंत जयपाल ने बताया कि मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान बाड़मेर में अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्त उप निरीक्षक गोकला राम कागड़ा व डॉ. राहुल बामनिया चुनाव मैदान में थे. जिसका चुनाव रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे के मध्य संपन्न हुआ. इस चुनाव में कुल 842 लोगों ने मतदान किया. जिसमें से गोकलाराम को 24 मत मिले वहीं डॉ. राहुल बामनिया को 811 मत मिले. जबकि 4 मत नोटा को गए व 3 मत खारिज़ हुए। मतगणना के बाद डॉ. राहुल बामनिया 787 मतों से विजयी हुए.
यह भी पढ़ें- ट्रांसफर खुलवाने के लिये टीचर्स काट रहे MLA के चक्कर, गहलोत सरकार पर लगाया ये आरोप
डॉ. राहुल बामनिया के भारी मतों से विजयी होने पर समाज के सभी बंधुओं ने बधाई प्रेषित की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. बामनिया ने कहा कि समाज ने मुझे सेवा का मौका दिया है, मैं सदैव समाज का ऋणी रहूंगा. समाज के भरोसे और विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा. सबको साथ लेकर शैक्षणिक शोध संस्थान का विकास और उच्च पदों पर समाज के छात्र-छात्राएं कैसे पदस्थापित हो इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज की हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी रहे ऐसे प्रयास किए जाएंगे. डॉ. बामनिया ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष द्वारा मेघवाल समाज छात्रावास में काफी विकास कार्य करवाए गए है, आगामी सत्र में छात्रावास के विकास के लिए और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. डॉ. बामनिया ने अपनी जीत पर सभी का आभार जताया. इस दौरान मेघवाल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.