Barmer: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आउट प्रश्नपत्र की परीक्षा शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 4 परीक्षा केंद्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा पहरे में शांतिपूर्ण तरीके आयोजित हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा देने के बाद परीक्षा केंद्रों से बाहर आए अभ्यर्थी काफी निराश नजर आए. अभ्यर्थियों का कहना है कि रात भर सफर करके जोधपुर पाली शिव बाड़मेर पहुंचे और 6:00 से 7:00 तक का रिपोर्टिंग टाइम था. उसके बाद भी 8 बजे परीक्षा शुरू होनी थी लेकिन 45 मिनट पेपर लेट मिला, जिसके चलते अभ्यर्थियों का मनोबल गिर गया. 


यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा


गौरतलब है कि पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर आउट प्रश्नपत्र की परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए पेपर खोलने के लिए ओटीपी जरूरी था लेकिन परीक्षा केंद्रों पर ओटीपी 45 मिनट देरी से मिलने के कारण अभ्यर्थियों के पास पेपर लेट पहुंचा. बाड़मेर शहर के डूंगर विद्यापीठ, धापू देवी मेमोरियल कॉलेज, कृष्णा पब्लिक स्कूल और होली एंजल स्कूल 4 परीक्षा केंद्रों पर 2386 अभ्यार्थियों के लिए पुलिस की ओर से माकूल परीक्षा के इंतजाम किए गए थे. 


साथ ही नकल को रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर डीएसपी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई. वहीं, नकल को रोकने के लिए अभ्यर्थियों की गहन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. 4 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.