Barmer: वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया ग्राम पंचायत भवन व 2विद्यालयों का लोकार्पण
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भवन बन जाने से आमजन की पंचायतीराज विभाग व अन्य सरकारी कामकाज की असुविधा दूर हो गई.वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार को उपखंड क्षेत्र के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन व नवक्रमोन्नत राउमावि अणदाणियों की ढ़ाणी, कातरला खिलेरियान व मुसलमानों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया.
Barmer: बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में ग्राम पंचायत भवन बन जाने से आमजन की पंचायतीराज विभाग व अन्य सरकारी कामकाज की असुविधा दूर हो गई है. अब एक ही छत के नीचे बैठ कर जनप्रतिनिधि व कार्मिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाएंगे. वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार को उपखंड क्षेत्र के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन व नवक्रमोन्नत राउमावि अणदाणियों की ढ़ाणी, कातरला खिलेरियान व मुसलमानों की ढ़ाणी ग्राम पंचायत भवन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे थे.
इस दौरान चौधरी ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बालक-बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनने की बात कहीं. समारोह को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, सीइओ ओमप्रकाश विश्नोई, प्रधान इंदुबाला विश्नोई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, पीसीसी सदस्य ताजाराम चौधरी, मार्केटिंग सोसायटी चैयरमेन गोरधनराम विश्नोई ने भी संबोधित किया.
इस दौरान सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष रामूराम बेनीवाल, उपप्रधान मोहनी चौधरी, धोरीमन्ना सरपंच मनोहर विश्नोई, अरणियाली सरपंच शांतिदेवी चौधरी, कातरला खिलेरियान सरपंच वाघेला, अणदाणियों की ढ़ाणी सरपंच लालाराम मेगवाल, रोहिला पूर्व सरपंच किशनाराम कड़वासरा, लोहारवा सरपंच अशोककुमार डांगरा, पंचायत समिति सदस्य रायचन्द थोरी, विरेन्द्र बोला, भाजपा नेता जयकिशन भादू, अरणियाली पूर्व सरपंच भेराराम खोथ, जयरूपाराम भण्डवाला, डबोई सरपंच हरिराम जाजड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहें.
अरणियाली में भूमिहीन परिवारों को पट्टासुदा आवासीय कॉलोनी का लोकार्पण
वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने अरणियाली ग्राम पंचायत के भूमिहीन परिवारों को पट्टाशुदा आवासीय कॉलोनी का भी लोकार्पण किया. चौधरी ने कहा ये परिवार इससे पूर्व बिना कोई स्थाई जगह बना कर नहीं रहें, अब इनके लिए कॉलोनी बनाकर प्लॉट सौंप दिए गए है. इससे सरकार की ओर से दी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ उठा सकेंगे. इस दौरान उन्होंने 42 भूमिहीन परिवारों को पट्टे वितरित किए.
सरपंच शांतिदेवी खोथ ने बताया कि इसमें 30 ऐसे परिवार हैं, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है, लेकिन भूमि के अभाव में बना नहीं पाए है. अब आवास बनाने का सपना साकार होगा. इस दौरान उपखंड अधिकारी लाखाराम बाना, तहसीलदार ऊर्जाराम दुगेर, पूर्व सरपंच भेराराम खोथ, उपसरपंच कमला चौधरी, विकास अधिकारी नरेन्द्र सोऊ, वीडीओ दमाराम सुथार, सामाजिक कार्यकर्ता सिमरथाराम सेवदा समेत कई लोग मौजूद रहें.
खबरें और भी हैं...
'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो