चौहटन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (शनिवार) बाड़मेर जिले के दौरे के दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के बेटे की शादी समारोह में शिरकत कर वर वधु को आशीर्वाद देंगे. शादी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने को लेकर हेलीपैड पर स्थानीय लोगों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मुख्यमंत्री गहलोत को देखने को मिलने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर भारी पुलिस बल तैनात किया है. 


यह भी पढ़ें: कोरोना की रफ्तार कम होते ही गिरी गाज, गहलोत सरकार ने एक साथ 28 हजार लोगों को नौकरी से निकाला


हैलीपेड पर विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव गुलदस्ता देकर अगुवाई करेंगे. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविद सिंह डोटासरा, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद भी साथ रहेगे.