रेत का झरना देखा है कभी, कुदरत का ये करिश्मा नहीं देखा तो क्या देखा
आप सोच रहे होगें की रेत में ऐसी क्या सुंदरता ? लेकिन जब ये ही रेत, झरने की तरह बहने लगे तो...
Sand Spring: रेतीले धोरों से भरा राजस्थान अपनी अनूठेपन के लिए जाना जाता है. चाहे यहां का मौसम हो, चाहे खानपान हो या चाहे वेशभूषा. प्रकृति ने राजस्थान को कुछ ऐसे करिश्मों ने नवाजा है जो और कहीं देखने या सुनने को नहीं मिलते हैं.
ये ही वजह है कि राजस्थान विदेश सैलानियों की पहली पसंद है. दुनियाभर से आए सैलानी करीब 50 डिग्री तापमान में भी यहां आते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं. अब आप सोच रहे होगें की रेत में ऐसी क्या सुंदरता ? लेकिन जब ये ही रेत, झरने की तरह बहने लगे तो...
जब गर्मी अपने चरम पर होती है तो राजस्थान के बाड़मेर में रेत के झरने बहने लगते हैं. जिनकों देखने दूर दूर से देसी-विदेशी सैलानी यहां आते हैं. इस बार ये रेत के झरने थोड़ा पहले यानि की अप्रैल में ही बहने लगे हैं क्योंकि तापमान भी तेजी से बढ़ा है. रेत के ये झरने जून तक बहते रहेगें ऐसी उम्मीद है और तब तक भारी संख्या में सैलानी यहां आते रहेंगे और इस प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेते रहेंगे.
क्यों बहते है रेत के झरने
दरअसल गर्मी के दिनों में चलने वाली तेज हवा जो करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से बहती है. रेत के धोरों के साथ मिट्टी को भी खिसका लेती है और ये ही झरने के रुप में दिखायी देती है. जिससे तेज गर्मी और लू के बीच मखमली रेत का झरना देखते ही बनता है.
ये भी पढ़ें: कल आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, एक सीध में 4 ग्रह करेंगे परेड, आप भी देख पाएंगे ये खगोलीय घटना
ये भी पढ़ें: क्या फिर से बंद होने जा रहे हैं स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
(कंटेट- भूपेश आचार्य )