बाड़मेर:  जिले में चलाए जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत आज सभी चिकित्सा संस्थानों एवं एमसीएचएन सत्रों पर अनीमिया की जांच के लिए महा अभियान रखा गया था. इस अभियान के लिए लोगो को जागरूक करने की एक पहल रेड टीशर्ट डे बना कर भी की, जिसमें विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी रेड टीशर्ट,शर्ट (पुरुष ), सलवारसुट, साड़ी (महिला) पहन कर कार्यस्थल पर आए. स्वास्थ्य विभाग ने आज का लक्ष्य 50,000 जांच का रखा था, उसके सापेक्ष दिन में 12 बजे ही 42000 जांचे कर ली गयी थी.मेडिकल कॉलेज में आज के महाअभियान के लिए अलग से 5 जांच के लिए केन्द्र लगाए गए थे.जिला कलक्टर लोकबंधु ने सीएचसी शिव अनीमिया जाँच महाअभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित बच्चो एवं महिलाओ से रूबरू हुये एवं अभियान के बारे में स्वयं ने जागरूक किया | साथ ही संतुलित आहार बच्चो को समय पर पोषण देने पर जानकारी के साथ अनीमिया के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया | जिला कलक्टर ने आशा सहयोगिनियों एवं एएनएम द्वारा किये गए मोबिलाइजेशन के प्रयासों की तारीफ़ की |


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया की महाअभियान में जांच के लिए छह माह से 59 माह तक के बच्चों को, पांच से नौ वर्ष तक के स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को, 10 से 19 वर्ष की स्कूल नहीं जाने वाली समस्त किशोरी बालिकाओं को, 20 वर्ष से अधिक महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं को आशाओं द्वारा आंगनबाडी केंद्र, सीएचसी एवं पीएचसी पर मोबिलाइज किया गया तथा एएनएम द्वारा अनीमिया की जाँच की । डॉ बिश्नोई ने चिकित्सा अधिकारियो एवं बीसीएमओ एवं खण्ड स्तरीय टीम द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया | जिला स्वास्थ्य भवन में किशोरी बालिकाओ की अनीमिया की जाँच कर अभियान प्रारम्भ किया गया | कार्यक्रम की रूप रेखा एवं रिपोर्टिंग में डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार का अहम योगदान रहा |


इस महाअभियान की पल पल की मॉनिटरिंग के लिए स्वयं कलेक्टर लोकबंधु सहित सीएमएचओ डॉ बिश्नोई ,आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, जिला ओषध भण्डार अधिकारी डॉ मितल, उप मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन डीटीओ डॉ अरविन्द भट्ट, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरदान सारण, डब्लूएचओ के सर्विलांस अधिकारी डॉ पंकज सुथार, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, युपीएम् अरविंद सांगवा एवं ब्लॉक स्तर से एसडीएम, बीसीएमओ द्वारा विभिन जगहों पर मॉनिटरिंग करने के लिए फील्ड में रहे !


जिले में पहली बार एक 96855 बच्चो एवं महिलाओ की हुई अनिमिया की जांच सीएमएचओ ने बताया की इस महाभियान के दौरान 1074 जांच केन्द्र बनाये गए जिसके दौरान जिले में शांय 6 बजे तक 96855 बच्चो एवं महिलाओ की जाँच कर रिकॉर्ड बनाया.कई स्थानों पर अभी भी जाँच जारी है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: आश्रम-3 की 'सोनिया' ने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्ड वीडियो, बढ़ा इंटरनेट का पारा