Pachpadra: बालोतरा उपखंड के सरवड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवडी का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ. समारोह में विधायक मदन प्रजापत और सरपंच सरला राजपुरोहित द्वारा विधिवत पुजा अर्चना के साथ नए भवन की नींव रखी. इस दौरान विधायक प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- महिला सरपंच के पसीने और गांव वालों की मेहनत से 25 साल बाद लबालब हुआ तालाब


सभी को आगे आकर मानव सेवा में सहयोग करना चाहिऐ, राजस्थान सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान के तहत सभी चिकित्सालयों में निशुल्क दवाईया, जांचे और अन्य भौतिक सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. हम सभी को उसका फायदा लेना चाहिए. समाज के सभी अग्रणी और जागरूक लोगों का दायित्व है कि वे प्रत्येक जरूरतमंद की आगे आकर सेवा करे राज्य सरकार और हमारा उद्देश्य है कि गरीब को गणेश मान, समाज में अन्तिम व्यक्ति तक पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सडक एवं रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में प्राथमिकता से काम करना है. 


उसी दिशा में विधान सभा पचपदरा में जिला अस्पताल खोलने, उसके भवन निर्माण हेतु 70 बीघा भूमि एवं 50 करोड 88 लाख रूपए का बजट स्वीकृत करवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवडी के भवन हेतु 2 करोड़ 25 लाख, दुदवा हेतु 1 करोड 37 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है. 


मंडली को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाने के साथ ही सिणली जागीर, कनाना, बलाऊ जाटी में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ लगाकर मरीजों की सेवा की दिशा में कार्य किया जा रहा है. भविष्य में कुडी, सराणा, गोल स्टेशन में भी प्राथमिक चिकित्सालय खोलने जनता द्वारा मांग किए जाने पर खोलने के प्रयास जारी है. जिन राजस्व ग्रामों में उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. वहां भी उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने जाएंगे. 


इस मौके पर बीसीएमओं आर आर सुथार, पीएचसी प्रभारी डॉ. जगदीश राजपुरोहित, उप प्रधान सरपंच प्रतिनिधि अभयसिंह, श्रवणसिंह, बाबूलाल थोरी, विरमसिंह थोब, बाबूलाल नामा, छगन पटेल, नेमीचन्द माली,रोशन अली, साबीरखां, महेन्द्र सिंह, देवी सिंह, गोबरराम, मालाराम, विजय संत, दिलीप सांगावत आदि उपस्थिति थे.


Reporter: Bhupesh Acharya