Barmer: बाइक पर सवार होकर आए चार युवक, रेलवे प्लेटफार्म पर छोड़ा शव, हुए फरार
बाड़मेर शहर के पुराने गांधीनगर स्थित रेलवे के प्लेटफार्म पर देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर शहर के पुराने गांधीनगर स्थित रेलवे के प्लेटफार्म पर देर रात एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद बाड़मेर सीईओ आनंद सिंह राजपुरोहित और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ हीं, घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.
वहीं, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि देर रात अलग-अलग रास्तों से दो बाइक पर चार लोग सवार होकर आए. लोगों ने इस युवक को प्लेटफार्म पर पोल के सहारे बिठा दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आवाज लगाई तो वापस बाइक पर सवार होकर अलग-अलग रास्ते से भाग गए.
यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: सावन में खरीदें ये चीजें, भोलेनाथ-मां लक्ष्मी की कृपा से होगी छप्पर फाड़ धन की बारिश
इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह मृत हालात में प्लेटफार्म पर बिठाया हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम इस पूरे मामले का पता लगाने में जुड़े हुए हैं और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं, जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें