सिवाना: बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में शुक्रवार को छात्रावास में एक छात्र का शव मिलने के मामले में आखिरकार परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच गतिरोध खत्म हुआ. निष्पक्ष कार्यवाही कर 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह छात्रावास के कमरे में श्रवण सुथार का शव मिलने के बाद परिजनों और समाज बंधुओं द्वारा लगातार हत्या की आशंका जताई जा रही थी. जिसको लेकर के शव को मोर्चरी में रखकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए. शव को उठाने को तैयार नहीं थे शनिवार शाम 4:00 बजे तक सहमति नहीं बनी. इधर गतिरोध को बढ़ता देख तीन थानों की पुलिस तैनात की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा मामले में AAP का ज्ञापन, कहा- कांग्रेस और BJP फैलाती हैं धार्मिक उन्माद


जिसमें थानाधिकारी कल्याणपुर कैलाशदान पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप डागा समदड़ी थाना, अधिकारी दाऊद खान सहित सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल लगातार परिजनों से शव उठाने को लेकर समझाइस की कोशिश कर रहे थे, लेकिन परिजन और समाज बंधु अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे. अंत में बाड़मेर से आई एफएसएल टीम ने घटनाक्रम का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाने के बाद 5 दिनों के भीतर पूरे घटनाक्रम के खुलासे पर सहमति बनी. जिसके बाद परिजनों ने मोर्चरी से शव को उठाया. वहीं, उन्होंने 5 दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने पर पुनः धरना प्रदर्शन की बात कही.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें