नकाबपोश चोरों ने कृषि मंडी में दुकानों को बनाया निशाना, नकदी व कीमती सामान उड़ाए
शहर में इन दिनों लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन बीती रात को दो अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी में करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ दिए जिसमें नकदी कीमती सामान सहित दुकानों के अंदर लगे
बाड़मेर: शहर में इन दिनों लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, लेकिन बीती रात को दो अज्ञात नकाबपोश चोरों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी में करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ दिए जिसमें नकदी कीमती सामान सहित दुकानों के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर एलसीडी स्क्रीन भी अपने साथ ले गए.
आज सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकानों पर आए तो उनके दुकानों के ताले टूटे नजर आए. जिस पर उन्होंने पुलिस थाना कोतवाली को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आसपास की अन्य दुकानों की सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है.
कृषि मंडी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने कृषि मंडी के दोनों गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया व्यापारियों का कहना है कि बाड़मेर शहर के साथ-साथ कृषि मंडी में भी आए दिन इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हो रही है कृषि मंडी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं पुलिस का कहना है कि व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशिवाले आज झगड़ालू इंसान से रहें दूर, मीन राशि कामकाज पर रखें पूरा ध्यान
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें