Prayagraj News: अतुल सुभाष के बाद उत्तर प्रदेश के एक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मौत को गले लगा गिया. प्रयागराज के रहने वाले इंजीनियर, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों के शव बेंगलुरु के एक किराये के घर में मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह जानने में जुटी है कि उनकी मौत कैसे हुई.
Trending Photos
Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बेंगलुरू में मिलने से सनसनी फैल गई है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सभी 4 लोगों के शव किराये के मकान में मिले हैं. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत का मामला भी सामने आया था. यह मामला अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है.
बेंगलुरु पुलिस ने बताया
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक सदाशिव नगर में किराये के घर में 4 लोगों के शव मिले हैं. मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हैं. इनकी पहचान 38 वर्षीय अनुप कुमार, 35 वर्षीय राखी जो अनुप कुमार की पत्नी हैं. इसके अलावा अनुप और राखी के दो बच्चे, 5 साल की बेटी अनुप्रिया और 2 साल का बेटा प्रियांशु के शव मिले हैं.
मामला दर्ज कर जांच जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुप कुमार एक निजी कंपनी ( Private Company) में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के पद पर काम करता था और उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है कार्रवाई जारी है. वो इन सभी की मौत के पीछे की वजह पता लगाने में जुटे हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की वजह सामने आ सके. फिलहाल पुलिस को मौके से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है जिससे मौत का कारण पता लग सके.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : डीआईजी ने निकाली चौकी इंचार्ज की हेकड़ी, बुलेट पर हीरो बनकर घूम रहे एसआई पर एक्शन
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु से बनारस तारीख पर तारीख... IIT BHU गैंगरेप पीड़िता का दर्द छलका, हाईकोर्ट से गुहार