बाड़मेर: राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य पहुंची बाड़मेर, पुलिस अधीक्षक को लगाई फटकार, केकू देवी को लेकर जानें क्या कहा
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले की पाटोदी पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास के बाद पंचायत समिति सदस्य केकू देवी को अगवा कर ले जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी बाड़मेर पहुंची. साथ ही कहा कि जब तक केंकू देवी मेरे से नहीं मिला देते तब तक मैं यहीं सर्किट हाउस में बैठी रहूंगी.
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले की पाटोदी पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास के बाद पंचायत समिति सदस्य केकू देवी को अगवा कर ले जाने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी बाड़मेर पहुंची और सर्किट हाउस में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को लिखित में पत्र देकर पंचायत समिति सदस्य केंकू देवी को मिलाने के आदेश दिए.
पंचायत समिति सदस्य केकू देवी को अगवा मामला
महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी ने बताया कि कुछ दिन पहले पंचायत समिति सदस्य केकू देवी के 3 पुत्र महिला आयोग के सामने पेश होकर बताया कि 14 जून के बाद उनकी मां गायब है और उन्हें अगवा कर लिया गया है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को इन तीनों पुत्रों को उनकी मां से मिलाने के निर्देश दिए थे लेकिन बाड़मेर पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी तीनों के पुत्रों को नहीं मिलाया गया.
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी बाड़मेर पहुंची
वहीं कल पंचायत समिति सदस्यों को हो अगवा कर लिया गया. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता कुमारी आज बाड़मेर पहुंची और उन्होंने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर पुलिस के रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक चुनी हुई पंचायत समिति सदस्य महिला को इस प्रकार से वोटिंग के लिए अगवा करना निंदनीय है.
ये भी पढ़ें- Barmer News: हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को घेरा, बोले - गुर्जरों के साथ भी किया धोखा
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर नाराजगी जताई
पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले में पंगु बना हुआ है. मैंने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सभी पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी से मिलाने के लिए आदेश दिए हैं. जब तक केंकू देवी मेरे से नहीं मिला देते तब तक मैं यहीं सर्किट हाउस में बैठी रहूंगी.
सर्किट हाउस में बैठी रहूंगी- ममता कुमारी
वहीं इस दौरान सर्किट हाउस में पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत के समर्थन में आए लोगों ने सर्किट हाउस में जमकर बायतु विधायक हरीश चौधरी व प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह दो डीवाईएसपी सहित कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात रहा.