बाड़मेर: जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, एएनएम्, सीएचओ एवं डीईओ की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल बिशनोई के निर्देशानुसार खण्ड बालोतरा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थय अधिकारी डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह की अध्यक्षता में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ सिंह ने उपस्थित सभी एएनएम् एवं सीएचओ को पाबन्द किया की आपके कार्यक्षेत्र की समस्त गर्भवती महिला को समय पर पंजीकरण करने एवं नियमित जाँच आवश्यक रूप से करवाए, संस्थागत प्रसव, सभी बच्चो का समय पर टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की उपलब्धि शत प्रतिशत पूर्ण की जाये, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंछित न रहे.


जिला कार्यक्रम प्रबंधक साचिन भार्गव एवं जिला नोडल अधिकारी मुकेश सिंघाडीया ने बैठक में एएनसी, टीकाकरण, ओनलाईन जेएसवाई, राजश्री प्रथम एवं दूसरी क़िस्त का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा कर निर्धारित समय पर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के एएनएम को पाबंद दिया गया. एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरदान सारण ने मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत 06 माह से 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाओ एवं 19 वर्ष से अधिक समस्त महिलाओ का 09 जून को विशेष अभियान चलाकर अनीमिया की जाँच करने हेतु समस्त एएनएम को पाबंद किया गया, बालक एवं बालिकाओ में खून की कमी न हो इसलिए आईएफए एवं केल्शियम टेबलेट देने हेतु पाबंद किया, अधिक जोखिम वाली महिलाओ का चिन्हीकरण कर उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर करना, गर्भवती महिला एवं बच्चों को समय समय पर वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, डायबिटीज, आदि जाँच करने हेतु पाबंद किया गया.


जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने आशा सॉफ्ट, एन॰सी॰डी॰सर्वे, एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी, माँ आदि कार्यक्रमो की समीक्षा की गई, तथा आशाओ की समय पर आशा सॉफ्ट में एंट्री करने एवं एंट्री अनुसार समय पर भुगतान करने हेतू निर्देशित किया गया.खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह ने चिकित्सा संस्थानवार समीक्षा की गई, साथ ही मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एएनएम को हेमोचेक वितरण कर 09 जून को अनीमिया जाँच को सफल बनाने ने सहयोग करेगी, तथा माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस मनाने हेतु सभी एएनएम को पाबंद किया गया.


बैठक में ये रहे  उपस्थित 


बैठक में आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एडिशनल सीएमएचओ डॉ हरदान सारण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक साचिन भार्गव एवं जिला नोडल अधिकारी मुकेश सिंघाडीया जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, खण्ड स्तर से खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी समस्त, ब्लॉक एवं पीएचसी सुपरवाईजर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एवं खण्ड बालोतरा की एएनएम एवं सीएचओ आदि उपस्थित रहे .