पचपदरा: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया गरबा प्रतियोगिता का आयोजन, जमकर थिरके लोग
गरबा में धर्म, संस्कृति और देश प्रेम की झलक देखने को मिली. केंद्रीय मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी द्वारा आयोजित इस गरबा प्रतियोगिता में पूरे लोकसभा क्षेत्र से करीब 80 टीमों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किये. इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश का यह पहला आयोजन है, जिसमें एक साथ हजारों की संख्या में लोगो ने अपनी गरबा नृत्य शैली को अलग अलग ढंग से प्रस्तुत किए.
Pachpadra: बालोतरा में आयोजित हुई सांसद गरबा प्रतियोगिता में बाड़मेर-जैसलमेर के प्रतियोगियों ने देर रात तक जम कर गरबा और डांडिया का लुफ्त उठाया. अलग-अलग वेशभूषा के साथ सैकड़ों कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
गरबा में धर्म, संस्कृति और देश प्रेम की झलक देखने को मिली. केंद्रीय मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी द्वारा आयोजित इस गरबा प्रतियोगिता में पूरे लोकसभा क्षेत्र से करीब 80 टीमों ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किये. इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश का यह पहला आयोजन है, जिसमें एक साथ हजारों की संख्या में लोगो ने अपनी गरबा नृत्य शैली को अलग अलग ढंग से प्रस्तुत किए.
यह भी पढ़ें- Barmer: राज परिवार ने विजयदशमी के पर शस्त्र पूजन कर निभाई हजारो साल पुरानी परंपरा
भाजपा प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन वास्तव में अनूठा है. गरबा हमारी संस्कृति का परिचायक है. ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए. धार्मिक पर्वों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन ने आपसी मेलजोल बढ़ता है. साथ ही सबसे मिलने का मौका मिलता हैं. सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि नवरात्रि के महा पर्व पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अखण्ड नवरात्रि करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को मा नवदुर्गा की भक्ति के साथ जोड़ा हैं. माता के नौ रूपों के नौ पंडाल में क्षेत्र संसदीय क्षेत्र से आए कलाकारों ने जो प्रस्तुति दी, जिसने सभी के मन को मोह लिया. गरबा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमो को पारितोषिक वितरित उनकी हौसला अफजाई की गई.
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, बालोतरा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जैसलमेर जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारडा, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, सहित अनेक लोग मौजूद रहे.