पचपदरा: पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर केके गुप्ता ने बालोतरा निकाय की ली बैठक, दिए निर्देश
Pachpadra News: बाड़मेर के पचपदरा में पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर केके गुप्ता बालोतरा निकाय के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इसके बाद सभापति कक्ष में गुप्ता ने आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित किया.
Pachpadra News, Barmer: पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर राजस्थान सरकार और राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार के गैर सरकारी सदस्य केके गुप्ता बाड़मेर जिले की बालोतरा निकाय के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान निकाय सभापति सुमित्रा जैन और आयुक्त जोधाराम बिश्नोई द्वारा श्री गुप्ता का स्वागत साफा पहनाकर और माल्यार्पण से किया गया.
इसके पश्चात सभापति कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि उनके सभापति कार्यकाल वर्ष 2015 से 2020 तक डूंगरपुर निकाय ने लगातार चार स्वच्छता के क्षेत्र मे श्रेष्ठता साबित करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण मे विभिन्न श्रेणियां मे अव्वल रहा है. राजस्थान में खुले में शौच मुक्त शहर सबसे पहले डूंगरपुर नगर बना, जिसे तीन बार ओडीएफ का खिताब और एक बार ओडीएफ प्लस का खिताब मिला और 5 करोड़ रुपये की राशि राजस्थान सरकार ने डूंगरपुर शहर को प्रोत्साहन राशि के रूप में दी.
इसी के परिणाम स्वरूप शहर डूंगरपुर राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2019, 20 और वर्ष 21 में लगातार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करता रहा है. शहर की स्वच्छता के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ- साथ देश के अनेकों मंत्री और राजस्थान सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी डूंगरपुर की स्वच्छता पर तारीफों के पुल बांधे और नगर को अनेकों बार सम्मान मिला.
उन्होने बालोतरा नगर के निरीक्षण के दौरान वहां की गलियों में दीवारों पर लगे पोस्टरों को देखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस तरह से पूरे शहर को गंदा कर रहे हैं. उन पर अंकुश आवश्यक है, जिस शहर के श्मशान घाट और सार्वजनिक में शौचालय स्वच्छ नहीं होते वह शहर कभी भी स्वच्छ नहीं हो सकता है. गुप्ता ने सभी पार्षदों को भी निर्देशित किया कि प्रथम जिम्मेदारी आप पार्षदों की रहती हैं कि वार्ड कैसे साफ सुंदर रहे? वार्डो में कचरा संग्रहण गाड़ी द्वारा सही कार्य किया जा रहा और सभी घरों से नियमित रूप से कचरा उठाया जा रहा है. इसका सत्यापन वार्ड पार्षद द्वारा किया जाएं. इसके पश्चात ही कचरा संग्रहण गाड़ी संवेदक को भुगतान किया जाए.
हर घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठे
गुप्ता ने कहा कि हर घर से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एवं नियमित रूप से कचरा उठना चाहिए. इसके लिए समय पाबंदी बहुत आवश्यक है. निश्चित समय पर गाड़ी का आना तय होना चाहिए और कमर्शियल एरिया के अंदर सायं 5.30 बजे के बाद गाड़ी कचरा उठाने के लिए दुकानों पर जाए तब कचरा व्यवस्थित उठ सकता है. इसके अलावा रात्रि शिपिंग की व्यवस्था भी बहुत आवश्यक है. कमर्शियल एरिया के अंदर दिल में सफाई नहीं हो सकती, इसलिए रात्रि में सफाई करवाना निहायत आवश्यक है.
कचरा उठाने के बाद कचरा यार्ड में ले जाकर उसका डिस्पोजल भी बहुत आवश्यक है, जिसके लिए साइंटिफिकलैंड फिल्ड, सेएग्रीगेशन प्लांट, बायोगैस प्लांट होने चाहिए. कचरा यार्ड भी हमारा साफ-सुथरा होना चाहिए. कचरा यार्ड के अंदर पड़ा हुआ है. पुराना कचरा भी हटाकर कचरा यार्ड को साफ-सुथरा बनाकर गंदगी को हटाना होगा. बैठक में आयुक्त एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि इस ओर हमारे द्वारा प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं और जल्दी ही हम इस पूरे काम को कर लेंगे.
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रुके
गुप्ता ने कहा कि बालोतरा शहर के अंदर प्लास्टिक बंद को लेकर डूंगरपुर की तर्ज पर महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई मशीन केंद्र एवं पापड़ बनाने की पत्तल-दोने बनाने की मशीन लगाकर बेरोजगारी से मुक्त शहर को भी बनाने का लक्ष्य लेकर काम करना चाहिए, जिससे जो महिलाएं प्रशिक्षण के लिए सिलाई केंद्रों पर आए.
डूंगरपुर की तर्ज पर कपड़े की थैलियां बनाकर अगर वह महिलाएं भी कम पैसों में बाजार में थैलियां देंगी तो बाजार के अंदर प्लास्टिक भी बंद हो जाएगा और महिलाओं को भी रोजगार मिलने लग जाएगा और हमारा जो बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने का काम है, उसमें भी हमें सफलता मिलेगी. बेरोजगारी समाप्त होगी और महिलाओं में नगर परिषद के प्रति स्नेह उत्पन्न होगा और प्लास्टिक अपने आप ही बंद हो जाएगा.
इसके लिए यही एकमात्र सबसे सरल और उपयोगी तरीका है, जिसमें सरकार की भी यह मंशा है कि बेरोजगारी को समाप्त किया जाए हर व्यक्ति को रोजगार मिले वह कार्य भी संपन्न होगा और हमारे शहर के अंदर जिस तरह से प्लास्टिक गंदगी फैलाता है. उस पर भी काफी मात्रा में अंकुश लगेगा. इसे हमें प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र प्रारंभ करना चाहिए क्योंकि इसके सार्थक परिणाम हमने डूंगरपुर शहर में करके देखें. राजस्थान का मात्र डूंगरपुर शहर ही एक ऐसा शहर है, जिसने बेरोजगारी को पूरी तरह से समाप्त किया, जिसमें करीब 2000 से लेकर 3000 तक महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और आज शहर की पूरी तरह से बेरोजगारी समाप्त हो गई. महिलाएं आराम से घर अपना गृहस्थी चला रही है.
बैठक में पार्षद पुष्पराज चोपड़ा, हनुमान प्रजापत, रामचंद्र डांगी, कांतिलाल हुंडिया, कांतिलाल घांची, सम्पत धरी, हनुमान घांची, रमेश पुरी, नगराज, मेहबूब, राजू, रामेश्वर प्रजापत सहित निकाय के कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे.