पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम, बैनर पोस्टर का हुआ विमोचन
भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की 7 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का विमोचन किया गया.
Barmer: भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की 7 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर लोकबंधु, सीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, डॉ. राहुल बामणिया, समाजसेवी कैलाश कोटडिया, महाबार सरपंच फोटा खान, लायंस क्लब मालानी के अध्यक्ष डॉ. जीसी लखारा, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा, मौलाना रहमतुल्लाह अनवारी, राकेश बोहरा, जमशेर मेहर ने किया.
यह भी पढ़ें- Barmer: मंडी व्यापारियों ने धरना देकर इस वजह से अपने प्रतिष्ठान रखे बंद
स्व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर जीवदया कार्यक्रम आज लायंस क्लब मालानी के सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि मिसाइल मैन, भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डा एपीजे अब्दुल कलाम की 7 वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सायं 5 बजे विवेकानंद सर्किल स्थित कबूतर स्थल पर जीवदया कार्यक्रम के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर दाना पानी की व्यवस्था की जाएगी.
वहीं बुधवार को प्रातः दस बजे स्वर्गीय डा एपीजे अब्दुल कलाम को पुष्पांजलि अर्पित कर श्री जसनाथ एजुकेशन एकेडमी स्कूल में निबंध, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
डॉ. कलाम की पुण्य तिथि पर आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर
सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा ने बताया कि स्व एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर बुधवार को प्रातः नौ बजे आयोजित किया जाएगा. इस दौरान रक्तदाताओं का ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी, लायन क्लब मालानी और टीम बाड़मेर द्वारा सम्मान किया जाएगा. जुनेजा ने बताया कि इस अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम सहित शहर के विभिन्न मदरसों और जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल फ्रूट वितरण किए जाएंगे.
इस अवसर पर जिला अल्प संख्यक अधिकारी आमीन खान, पार्षद सिकंदर अली खिलजी, आवेश रजा हाले पोतरा, सकुर खान बिकूसी, बरकत अली कादरी, मेहमूद खान एडवोकेट, सकुर खान बायतु, जसनाथ एकेडमी के निदेशक मोहम्मद रफीक, मास्टर मोहम्मद रफीक कोटवाल, लाखा खां राजड, इस्माईल खा कादरी, इत्यादि मौजूद रहें.
Reporter: Bhupesh Acharya