Guramalani: सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकोनामी बाड़मेर द्वारा केयर्न वेदांता फाउंडेशन के सौजन्य से संचालित डेयरी विकास एवं पशुपालन परियोजना के तहत दुग्ध संकलन केंद्रों पशु प्रबंधन एवं रखरखाव एवं दाला निर्माण यूनिट नेपियर घास प्रदर्शन गोमूत्र यूनिट कार्यक्रम गांधव खुर्द मूली ढाणी भगवान जी की ढाणी मालियों का गोलिया परावा ढाणी शैली अमरपुरा एवं अन्य समितियों की विजिट कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी द्वारा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने बताया कि दुग्ध अवशीतलन केंद्रों मालियों का गोलियां भगवान जी की ढाणी मूली ढाणी परावा ढाणी सेली गांधव खुर्द आदि की विजिट कर दुग्ध व्यवसाय को प्रमाणिकता से कर दुग्ध उत्पादकों को डेयरी के प्रति संवेदनशील बनाने वित्त एवं कार्य की पारदर्शिता से कर दस्तावेजीकरण कार्य समय पर करने सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया.


चौधरी ने परियोजना के तहत समिति सदस्यों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे प्रयासों दुग्ध संकलन विपणन भुगतान पशु प्रबंधन पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य टीकाकरण डिवर्मिंग के साथ हरा चारागाह विकास इत्यादि क्रियाकलापों की जानकारी लेकर उपस्थित समिति सचिवों महिला स्वंय सहायता समूह सदस्यों एवं दुग्ध उत्पादकों से संपर्क कर डेयरी पर शुद्ध एवं ताजा दूध लाकर डेयरी की साफ-सुथरी छवी बनाने  पर जोर दिया. चौधरी ने दूध उत्पादकों को सहकारी समितियों पर नियमित दूध देकर परियोजना डेयरी और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- कृषि विज्ञान केन्द्र में खुदरा उर्वरक और मूल्य संवर्धन प्रशिक्षण का समापन


 चौधरी ने भयंकर गर्मी में पशुओं की उचित देखभाल रखरखाव  एवं दिन में तीन बार पर्याप्त पानी पिलाने के साथ कोविड-19 टीकाकरण से वंचित ग्रामीणों बच्चों एवं समिति सदस्यों को संपूर्ण वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाने एवं कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने हेतु समझाइश की गई. चौधरी ने परियोजना की आगामी कार्य योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.चौधरी ने परियोजना के संचालन के दौरान आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर उनका समाधान करवाया गया. विजिट कार्यक्रम के दौरान समिति सचिव धुड़ा राम माली समिति सचिव प्रहलाद राम चौधरी प्रगतिशील किसान एवं युवा समाजसेवी टीकमा राम चौधरी पार्वती देवी प्रगतिशील किसान मानाराम चौधरी समिति सचिव तेजा राम चौधरी मोतीराम चौधरी देवाराम चौधरी,समर्था राम चौधरी चेनाराम जाट सांवलाराम माली, मंजू देवी जमना माली नरपत चौधरी अशोक चौधरी प्रकाश बदामी देवी इत्यादि उपस्थित थे.


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें