बाड़मेर: पंजाब कांग्रेस प्रभारी और बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को जयपुर और दिल्ली प्रवास के बाद बायतू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने पनजी स्थित आवास पर जन सुनवाई के माध्यम से जिले भर से आए आगंतुकों से रूबरू होकर उनके अभाव-अभियोग सुने. दिन भर आवास पर आने वाले परिवादियों की रेलमपेल लगी रही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है. राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और आमजन को राहत प्रदान की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण करें. उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया. आमजन ने राजस्व पुलिस, पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में परिवाद दिए. इस दौरान कई समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण हो गया. उन्होंने ने शेष समस्याओं के लिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए.


इसके बाद क्षेत्र के नगोणी धतरवालों की ढाणी ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना गांव को पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी द्वारा शुरू किए जाने व शिव भारती नगर बायतु नया राजस्व गांव बनाए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामवासियों की ओर से धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया.


समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतू विधायक हरीश चौधरी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए बताया कि विद्यार्थी संस्कारवान शिक्षा प्राप्त करें, शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समृद्धि और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखती हैं. इसी सोच के साथ हम निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढिकरण हेतु प्रयासरत हैं. कार्यक्रम में सैकड़ों ग्राम वासियों ने विधायक चौधरी का माला और साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बायतु मठाधीस भैर भारती, बायतू वर्ताधिकारी जगूराम पुनिया, सीबीईओ पीयूष कुमार, प्रधानाचार्य जानकी कुमावत व स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें