Rajasthan News: आजाद सिंह राठौड़ पंजाब के लोकसभा चुनाव में AICC पर्यवेक्षक नियुक्त
Rajasthan latest News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव आजाद सिंह राठौड़ को पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा के समराला विधानसभा के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने नियुक्ति पत्र माध्यम से इसकी जानकारी साझा की.
Rajasthan latest News: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव आजाद सिंह राठौड़ को पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा के समराला विधानसभा के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने नियुक्ति पत्र माध्यम से इसकी जानकारी साझा की. राठौड़ जल्द ही समराला विधानसभा पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व युवाओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तय करेंगे.
राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व पंजाब के AICC प्रभारी देवेंद्र यादव का आभार जताते हुए में कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अभी जिस तरह से तानाशाही पर उतर आई है. संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वह लोकतंत्र के लिए खतरा बनती जा रही है. यह अब सभी देशवासी जानने लग गए हैं. कांग्रेस पंजाब में अब मजबूत स्थिति में है. कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़कर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने जा रही है.
केंद्र सरकार युवाओं के साथ धोखा कर देश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है. किसी भी देश की ताकत उस देश की सैन्य शक्ति होती है. अभी जिस तरह से देश की सैन्य शक्ति को कमजोर करने के लिए अग्निपथ योजना लाए हैं, इसके बहुत ही घातक परिणाम आने वाले समय में देश को मिलेंगे. राठौड़ शुरुआती दिनों से ही कांग्रेस विचारधारा से जुड़े रहे हैं. वह कांग्रेस के लिए सक्रिय होकर लगातर पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Dausa News: 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजन के हुए शिकार
गत दिनों की राठौड़ को राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. कांग्रेस पार्टी में लगातार सक्रिय राठौड़ उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव में धामपुर विधानसभा क्षेत्र में व गुजरात के 2022 के विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में बतौर AICC पर्यवेक्षक नियुक्त हो चुके हैं. उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल में सदस्य भी नियुक्ति किया गया था. इससे पहले राठौड़ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च डिपार्टमेंट में राजस्थान के संयोजक पद पर महत्वपूर्ण नियुक्ति दी गयी थी.
कई खेल संस्थाओं से जुड़े राठौड़ पूर्व में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, राजस्थान क्रिकेट टीम के प्रबंधक व यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. राठौड़ अपनी लेखनी से विदेश व रक्षा मामलों पर कांग्रेस पार्टी की नीति व पक्ष रखते रहे हैं. उनके द्वारा उठाए गए कई महत्वपूर्ण विषयों को पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है. आज़ाद सिंह राठौड़ के समराला विधानसभा के पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर बाड़मेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की.