बाड़मेर हाईवे पर बाजरी के कट्टो से भरा ट्रक पलटा, मासूम बच्चों सहित एक महिला को आई चोट
Barmer today news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी बीजराड़ थाना क्षेत्र के भारतमाला हाईवे पर एक बाजरी के कट्टो से भरा हुआ ट्रक हाईवे पर असंतुलित होकर पलटी खा गया.
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सरहदी बीजराड़ थाना क्षेत्र के भारतमाला हाईवे पर एक बाजरी के कट्टो से भरा हुआ ट्रक हाईवे पर असंतुलित होकर पलटी खा गया. हादसे में ट्रक में भारी बाजरी के कट्टे हाईवे पर बिखर गए, वहीं ट्रक में सवार तीन मासूम बच्चों सहित एक महिला को चोटे आई है. जिनको स्थानीय लोगों की सहायता से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़े- घने-काले बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें मेथी दाने, बांस की तरह लंबी हो जाएंगी जुल्फेंन
ट्रक चालक खेताराम भील ने बताया कि वह गुजरात से बाजरी भरकर आया था और गडरारोड ट्रक को खाली करना था इस दौरान वह रास्ते में अपने घर देदूसर रुक गया था सुबह उसकी पत्नी और बच्चों ने भी गडरा रोड उनके पीहर जाने के लिए बोला और उसके बाद परिवार सहित खेताराम ट्रक लेकर गडरा रोड के लिए रवाना हुआ था इस दौरान भारतमाला हाईवे पर भोजारिया के पास ट्रक के आगे अचानक की बाइक आ गई जिसको बचाने के लिए चालक खेताराम ने हाईवे से नीचे उतरा और दुबारा हाईवे पर चढ़ने के दौरान ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया.
यह भी पढ़े- Panchayat 3 webseries : राजस्थान के इस छोटे से गांव से उठ कर बॉलीवुड में ऐसे चमके आसिफ खान
हादसे की जानकारी मिलने के बाद बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुहाना कर जांच शुरू की है वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मासूम बच्चों सहित महिला को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. ट्रक चालक खेताराम ने बताया कि जब वह गुजरात से ट्रक को भरकर रवाना हुआ था तब अचानक की रास्ते में ट्रक के रास्ते टूट गए थे जिसके बाद बाजरी के कट्टे सड़क पर बिखर गए. उसके बाद वह अपने घर पहुंचा और ट्रक को घर के आगे खड़ा किया तो अचानक की ट्रक के पहिए जमीन में धंस गए. घर से गडरा रोड के लिए रवाना हुआ तो अचानक की ट्रक के आगे बाइक आ गई और ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया.