राजस्थान के इस छोरे ने गाया खाटू श्याम भजन `तीन बाण धारी`, जानिए पूरी कहानी
Rajasthani Boy: राजस्थान के इस छोरे ने खाटू श्याम का भजन `तीन बाण धारी` गाया. इसके बाद हर जगह दुकान, घर, रोड़ पर यह भजन सुनाई देना लगा. जानिए इस भजन के सिंगर की पूरी कहानी.
Barmer News: इन दिनों खाटू श्याम का एक भजन 'तीन बाण धारी' सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर खूब छाया हुआ है. इस भजन के सिंगर राजस्थान के बाड़मेर के एक गांव के रहने वाले छोटू सिंह रावणा हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
सिंगर छोटू सिंह रावणा का जन्म 4 अक्टूबर 1996 को बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव कोटरा एक राजपूत परिवार में हुआ था. छोटू सिंह की उम्र 27 साल है. छोटू सिंह रावणा ने अपनी पढ़ाई बाड़मेर के पीजी कॉलेज से पूरी की हैं. फिलहाल छोटू सिंह बाड़मेर के कोटरा शहर में रहते हैं. इनके परिवार में इनके माता-पिता और भाई-बहन है.
यह भी पढ़ेंः पाली का यह छोरा बना IAS अधिकारी, मां करती थी खेतीबाड़ी
छोटू सिंह रावणा को बचपन से ही गाना गाने और एक्टिंग का शौक था. वह अपने स्कूल के कई कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे क्योंकि वो बड़े होकर एक बड़े सिंगर बनना चाहते है, जो सपना उनका पूरा भी हुआ. छोटू सिंह रावणा आज एक बड़े सिंगर के नाम से जानें जाते हैं और उनका एक भजन छोटू सिंह रावणा खूब छाया हुआ है.
छोटू सिंह स्वभाव से शांत और देश प्रेमी हैं. उन्होंने कई राजस्थानी भजन, गाने और देश प्रेमी सॉन्ग गाए हैं, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसके अलावा छोटू सिंह रावणा राजस्थान के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चन्नेई, पुणे ओर मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी लाइव प्रोग्राम करते हैं.
छोटू सिंह रावणा ने अपने सिंगर बनने की शुरुआत बचपन से ही कर दी थी. इनकों 'सतरंगी लहरियो' पहले गाने से पहचान मिली. इसके बाद तो लोग इनकी मीठी आवाज के दीवाने हो गए. आज छोटू सिंह रावणा के सोशल मीडिया पर लाखों नहीं करोड़ों लोगों की फैन फॉलोइंग है. छोटू सिंह रावणा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने भजनों और गानों की वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के ये सगे भाई-बहन एक साथ बने IAS और IPS ऑफिसर