Save Me : बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शादी के लिए दबाव बनाने वाले पंचों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि मैं पढ़ना चाहती हूं लेकिन पंच लगातार शादी के लिए दबाव बना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के गुडामालानी उपखंड क्षेत्र के टाबो का धोरा निवासी कानाराम देवासी ने बताया कि मेरी बेटी की छोटी उम्र में समाज के लोगों ने सगाई करवा दी थी. लेकिन वो लड़का नशेड़ी है और अब मेरी बेटी बीए फर्स्ट इयर में पढ़ रही है और आगे भी पढ़ना चाहती है, लेकिन समाज के लोग लगातार शादी के लिए दबाव बना रहे हैं और शादी नहीं करने पर 15 लाख जुर्माना व हुक्का पानी बंद करने की धमकियां दे रहे हैं हमने गुडामालानी थाने में पंचों के खिलाफ रिपोर्ट भी दी थी. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.


पीड़ित ने बताया कि पंच लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिसके चलते मजबूरन बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई गयी है. कानाराम की बेटी सूरज का कहना है कि वो नशेड़ी से शादी करना नहीं चाहती है और उसे आगे बढ़ना है लेकिन समाज के पंच लगातार परेशान कर रहे हैं.


रिपोर्टर - भूपेश आचार्य


अपने जिले की खबरों के लिये यहां क्लिक करें