Gudamalani: बाड़मेर जिले के सिणधरी की बालिका कब्बड्डी टीम ने राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीता है. सिणधरी के चौधरी चरण सिंह छात्रावास की बालिका कबड्डी टीम ने राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीत कर बाड़मेर जिले का नाम रौशन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालक और बालिका टीम सिणधरी के कोच करन जीत सिंह ने बताया कि एलएनटी यूनिवर्सिटी चिकाणी अलवर में आयोजित 48वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सिणधरी के चौधरी चरण सिंह छात्रावास की बालक व बालिकाओं की टीम ने भाग लिया. जिसमें बालिकाओं की टीम ने कमला सारण कैप्टन के नेतृत्व में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. बालिकाओं की टीम का सिणधरी पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. 


वहीं चौधरी चरण सिंह छात्रावास में बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया. जिसमें सिणधरी उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी, सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र चौधरी और छात्रावास अधीक्षक हरिराम माचरा ने बालिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर अजलम, राम धतरवाल, नारायण गोदारा, जुझाराम ठाकराराम धेड़ू, मनोज गोदारा, अचलाराम मघाराम बेनीवाल राणा राम कासनिया छात्रसंघ अध्यक्ष भोमाराम दमाराम माचरा, शंभु लाल माली सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें


यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल