Siwana: बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जहां पर मजल गांव में सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई. जब मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा के पीछे झाड़ियों में कुत्तों के द्वारा नवजात के शव को नाचते हुए ग्रामीणों ने देखा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर ग्रामीणों द्वारा समदड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिस पर समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढे़ं- पुरानी पेंशन को लेकर बिजली कर्मियों का हस्ताक्षर अभियान, प्रदेशस्तर पर हो सकता आंदोलन


नवजात शिशु का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी तरह क्षेत्र के सियाली गांव में विद्यालय भवन के आगे भी नवजात का शव मिला था. 


पुलिस अब गांव के अंदर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुछ दिनों पूर्व इस गांव में किसके घर पर प्रसव हुआ था और वर्तमान में उन नवजात शिशुओं की क्या स्थिति है. उसके बाद ही इस नवजात शिशु के शव की शिनाख्त हो पाएगी.


यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.