सिवाना: विकास अधिकारी ने गायों को बचाने के लिए इकट्ठी की 3.50 लाख की राशि
विकास अधिकरी ने लंपी स्किन बीमारी से त्रस्त गायों के उपचार के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत की है. विकास अधिकारी ने मात्र कुछ घंटो में ही 3.50 लाख रुपये की सहयोग राशि एकत्रित कर ली.
Siwana: बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लंपी स्किन रोग से गायों की अकाल मौत हो रही हैं. गायों की सेवा और उपचार के लिए विभिन्न संगठन सहित समाजसेवी लोग और गोभक्त दिन रात कार्य करते हुए गायों का उपचार कर रहे है और गायों का जीवन बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में गायों में फैली इस बीमारी के बचाव के लिए सिवाना विकास अधिकारी हनुमानराम ने अनूठी पहल की है, जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है.
विकास अधिकरी ने लंपी स्किन बीमारी से त्रस्त गायों के उपचार के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत की है. विकास अधिकारी ने मात्र कुछ घंटो में ही 3.50 लाख रुपये की सहयोग राशि एकत्रित कर ली.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत
इस राशि से बीमार गायों के लिए दो झूले क्रय किए, जिन्हें गोभक्तों को भेंट किए ताकि बीमार गायों को उसकी मदद से उनका उपचार किया जा सकें. विकास अधिकारी हनुमानराम ने बताया कि इस राशि से बीमार गायों के उपचार के लिए दवाई सहित आवश्यक सामान क्रय कर गो सेवा में लगे भक्तो को उपलब्ध करवाया जाएगा.
विकास अधिकारी हनुमानराम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्राउड फंडिंग में सहयोग करने की अपील की ताकि बीमार गायों के उपचार के लिए दवाई सहित उपकरण क्रय करने के लिए आर्थिक कमी ना आ सकें. विकास अधिकारी ने आमजन से भी बीमार गायों की सेवा करने के लिए आगे आने की अपील की. इससे पूर्व विकास अधिकारी हनुमान राम ने बीमार गायों की सेवा में लगे गो भक्तों का माला पहना और मुंह मीठा कर उनका हौसला अफजाई भी की.
बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें