Barmer : कृषि उपज मंडी में बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, व्यापारी पर तान दी बंदूक
Barmer : मास्क पहन कर आए बदमाश ने व्यापारी बंदूक तानकर गले से पैसे निकाल कर देने को कहां पैसे नहीं देने पर गले में हाथ डालकर पैसे लूटने का प्रयास किया, तो पास में ही खड़े व्यापारी के बड़े भाई ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
Barmer : राजस्थान के बाड़मेर शहर में इन दिनों बदमाशों के फैसले नजर आ रहे हैं. बदमाश लगातार शहर में बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मानो बदमाशों में पुलिस का कोई ख़ौफ नहीं है.
गुरुवार रात्रि को बाड़मेर के कृषि मंडी में बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने एक दुकान में व्यापारी पर बंदूक तानकर पैसे लूटने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे. जिसके बाद दोनों ही बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए और ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित व्यापारी पवन कुमार जैन ने बताया कि उसकी कृषि मंडी में सांचल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है और किराने का व्यापार करता है. गुरुवार शाम को वह अपने बड़े भाई के साथ अपनी दुकान में बैठकर हिसाब कर रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए. जिसमें एक के मास्क पहन रखा था और दूसरे के मुंह पर नकाब बांधकर हेलमेट लगा रखा था.
मास्क पहन कर आए बदमाश ने व्यापारी बंदूक तानकर गले से पैसे निकाल कर देने को कहां पैसे नहीं देने पर गले में हाथ डालकर पैसे लूटने का प्रयास किया, तो पास में ही खड़े व्यापारी के बड़े भाई ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
मंडी व्यापारियों को लूट के प्रयास की सूचना मिलते ही मौके पर व्यापारियों की भारी भीड़ जमा हो गई और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शहर भर में नाकेबंदी करवा कर तलाश शुरू कर दी है, वहीं व्यापारियों ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : सिख युवक की आंखों में डाली मिर्ची, पुजारी बताने पर, बाल काट कर छोड़ा