Barmer: पशुधन सहायक भर्ती में भाग लेने बाड़मेर पहुंचे हजारों युवा
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा निकाली गई, यूटीबी आधारित पशुधन सहायक भर्ती.
Barmer: बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में गौवंश में फैली लंपी स्किन डिजीज बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा निकाली गई, यूटीबी आधारित पशुधन सहायक भर्ती का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में युवा इस भर्ती भाग लेने के लिए पहुंचे. दस्तावेज सत्यापन के दौरान युवाओं की भारी भीड़ से व्यवस्थाएं बिखर गई और युवाओं की भारी भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी व कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ जिला परिषद कार्यालय पहुंचे और भर्ती में पहुंचे युवाओं को समझाकर सभी युवाओं की दस्तावेज सत्यापन के लिए टोकन व्यवस्था की गई.
बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी ने बताया कि जिले में पशुपालन विभाग में तीन महीने के लिए 31 पदों पर यूटीवी आधारित पशुधन सहायक के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और मेरिट के आधार पर इनका चयन होगा. साथ ही राजस्थान से पहुंचे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, उनके लिए इंदिरा रसोई में भोजन की व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए महावीर पार्क में भी ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. दस्तावेज जांच में किसी भी प्रकार की होड़ के चलते अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले से ही टोकन दिए जा रहें हैं और उनका नंबर आने पर ही उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पशुधन सहायकों को तुरंत नियुक्ति दी जाएगी, जिससे गौवंश में फैली बीमारी को रोका जा सके.
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश