वीर शहीद सांवलाराम को BSf कैंप में दी गई श्रद्धांजलि, नारों से गूंज उठा कैंपस
वीर शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव रवाना होने से पहले नेहरू नगर स्थित 83 बीएसएफ बटालियन कैंप में सीमा सुरक्षा बल की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Barmer: विश्व शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की ओर से दक्षिण अफ्रीका के कांगो में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए बाड़मेर के लाल सांवलाराम विश्नोई का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वीर शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव रवाना होने से पहले नेहरू नगर स्थित 83 बीएसएफ बटालियन कैंप में सीमा सुरक्षा बल की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर से डीआईजी अश्विनी जग्गी, जिला प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वीर शहीद सांवलाराम को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
बीएसएफ कैंपस में शहीद सांवलाराम के दोनों बेटों सहित परिजन और बड़ी संख्या में समाज के लोग भी उपस्थित रहे. इस दौरान सांवलाराम अमर रहे के नारों से पूरा बीएसएफ कैंपस गूंज उठा.
यह भी पढ़ेंः शहीद शिशुपाल सिंह की अंतिम विदाई से पहले निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, आज होगा अंतिम संस्कार
विषय सांवलाराम बेटे ने बताया कि आज मुझे इस बात का दुख है कि मेरे सिर से पिता का साया उठ गया है, लेकिन मुझे इस बात का भी गर्व है कि मेरे पिता मां भारती व विश्वशांति के लिए विदेशी धरती पर अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमेशा के लिए अमर हो गए हैं.
बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
तीज की शाही सवारी में 150 कलाकार ने बिखेरी राजस्थान की लोक नृत्य की छटा