Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले में लगातार आत्महत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार रात को बाड़मेर शहर के सदर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में पढ़ाई के तनाव में एक 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के अनुसार बाड़मेर के चोखला गांव निवासी नारणाराम जाट अपने परिवार के साथ बाड़मेर शहर के तिलक नगर में रहता है.


यह भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: प्रसूता को खाट पर सुलाकर आधा किमी तक पैदल ले जाना पड़ा ढाणी


कल शाम को उसकी 17 वर्षीय बेटी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जो कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि छात्रा पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी. पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, जिसके कारण घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सदर थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की है और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें