जयपुर: लोकसभा आम चुनाव-2019 की 25 सीटों पर अब अंतिम रूप से 249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों से 115 और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों से 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद कुल 115 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. इसमें लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर में 8, अजमेर में 7, पाली में 8, जोधपुर में 10, बाड़मेर में 7, जालौर में 15, उदयपुर में 9, बांसवाड़ा में 5, चितौड़गढ़ में 10, राजसमंद में 10, भीलवाड़ा में 4, कोटा में 15 और झालावाड़-बारां में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन सीटों के 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.


दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझूनूं में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.


इन सीटों के 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गौरतलब है कि प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रेल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 23 मई को होगा.