Sawai Madhopur: गहलोत सरकार के 3 साल (Gehlot Sarkar ke 3 Saal) पूरे होने के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने विशेष रूप से शिरकत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित सूचना केंद्र पर विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें सवाई माधोपुर जिले (Sawai Madhopur News) के विभिन्न विकास की तस्वीरें संकलित की गई, जिसका उद्घाटन प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) ने फीता काटकर किया. 


यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: पुलिस ने किया बजरी माफिया की काली करतूत का भंडाफोड़


उद्घाटन करने के पश्चात प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव सहित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके पश्चात प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने आवासन मंडल रोड स्थित उत्कृष्टता केंद्र पर आयोजित कृषि मेले एवं प्रदर्शनी में शिरकत की जहां पर समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों (Farmers) ने भी अपनी सहभागिता निभाई. 


यह भी पढ़ें- MLA दानिश अबरार का ड्रीम प्रोजेक्ट गिरा, मलबे में दबने से मजदूर गंभीर घायल


प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने इस अवसर पर जिला दर्शन पुस्तिका का भी विमोचन किया कार्यक्रम में खंडार विधायक अशोक बैरवा भी मौजूद रहे. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने राज्य सरकार (Rajasthan Government) की 3 वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा चिकित्सा विभाग की कई विकास योजनाओं की जानकारी किसानों को प्रदान की.
Report- Arvind Singh