भारजा नदी से बजरी भरकर परिवहन करने पर पुलिस ने बजरी माफिया की काली करतूत का भंडाफोड़ किया है.
Trending Photos
Sawai Madhopur: राजस्थान के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाडौती चौकी पुलिस ने बजरी माफिया की काली करतूत को उस वक्त उजागर किया जब भीलवाड़ा के बजरी रमन्ने की आड़ में मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भारजा नदी से बजरी भरकर परिवहन करने पर पुलिस ने बजरी माफिया की काली करतूत का भंडाफोड़ किया है.
यह भी पढ़ें - मृत व्यक्ति को लगा दी कारोना वैक्सीन! मोबाइल पर Congratulation का मैसेज भी भेज दिया
भाडौती चौकी इंचार्ज नारायण सिंह (Narayan Singh) ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान भारजा नदी गांव के पास बजरी माफिया लोडर से ट्रेलर में बजरी भर रहे थे. इस दौरान पुलिस को देखकर दो आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. वहीं एक आरोपी रामराज गुर्जर निवासी देवली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें - कार से 5 लोग जा रहे थे करणी माता दर्शन करने, दो की हो गई दर्दनाक मौत
चौकी इंचार्ज नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रेलर चालक रामराज गुर्जर (Ramraj Gurjar) और उसका मालिक पेपसिंह गुर्जर बेडुंदा कोटडी भीलवाड़ा से अवैध बजरी (Illegal Gravel) का रमन्ना लेकर सवाई माधोपुर बजरी लेकर आया जहां ट्रेलर की बजरी को सवाई माधोपुर में खाली किया और भारजा नदी से ट्रेलर में बजरी भरकर दोबारा उसी रमन्ने से बजरी परिवहन करने की कोशिश कर रहे थे. मगर पुलिस ने बजरी माफिया की काली करतूत का भंडाफोड़ करते हुए ट्रेलर को जप्त किया और चालक रामराज और उसके मालिक पेपसिंह के खिलाफ बजरी चोरी, धोखाधड़ी, एमएमडीआर सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.