Bharatpur: भरतपुर में गर्लफ्रेंड से बात करना एक प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने गर्लफेंड के क्लास मेट पर ही क्लास में घुसकर ब्लैड से हमला कर दिया. हमले बाद आरोपी वहां से फ़रार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल स्टूडेंट्स का मेडिकल कराकर आरोपी प्रेमी और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पूरा घटनाक्रम राजकीय आयुर्वेदिक योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय का है. जहां आज आयुर्वेद की पढ़ाई कर रहे छात्र क्लास ले रहे थे इसी दौरान अचानक दो तीन बदमाश क्लास में घुसे और दो छात्रों पर ब्लैड से हमला कर घायल कर दिया. फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट जय शर्मा और नोरतन वैष्णव पढ़ते है उनके साथ ही एक लड़की पड़ती है जिससे वह साथी स्टूडेंस होने के नाते बात कर लेते थे. इस बात का पता जब उसके प्रेमी को चला तो वह अपने एक साथी के साथ आयुर्वेद कॉलेज पहुंच गया और वारदात को अंजाम दिया. हमला करने वाला प्रेमी मोहम्मद कादिर उर्फ अयान भी भरतपुर शहर का रहने वाला है.


शहर कोतवाली इलाके में राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय महाविद्यालय स्थित है. जहां पढ़ने वाले दो छात्र जय शर्मा और नौरतन वैष्णव पर आरोपी मोहम्मद कादरी ने अपने साथी के साथ मिलकर ब्लेड से हमला कर दिया. आज सुबह दोनों छात्रों की मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित सिटी हॉस्पिटल में योग की कक्षा चल रही थी. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने स्टूडेंट जय शर्मा से कहा की तू आरजू से बात क्यों करता है. तभी हलकी कहासुनी के बीच बदमाशों ने जय शर्मा पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. साथी छात्र नौरतन ने जब अपने साथी जय शर्मा को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी ब्लेड से हमला कर दिया.


क्या कहना है पीड़ित छात्र का
पीड़ित छात्र जय शर्मा ने बताया कि उस पर हमला करने वाला बदमाश मोहम्मद कादरी साथ ही क्लास में पढ़ने वाली लड़की आरजू का बॉयफ्रेंड हैं. जो पहले भी उससे बात नहीं करने की धमकी दे चूका था. आज जब सिटी अस्पताल में हमारी योग क्लास चल रही थी तभी वह अपने साथी के साथ अंदर घुस आया और ब्लेड से हमला कर दिया.


कॉलेज प्रशासन ने कहा ये
कॉलेज के उप प्राचार्य यशपाल सिंह ने कहा कि आज सिटी हॉस्पिटल में सभी छात्रों की योग क्लास चल रही थी. उसी समय दो बदमाश युवक अंदर घुस आए थे. क्लास के अंदर घुसते ही उन्होंने पूछा कि जय शर्मा कौन सा है. फिर बदमाश ने जय शर्मा से कहा कि तू आरजू से बात क्यों करता है और यह कहते हुए उसने जय शर्मा पर ब्लेड से हमला कर दिया. दूसरे छात्र नौरतन ने जब जय शर्मा को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी ब्लेड से हमला कर दिया.


क्या कहना है पुलिस का
मथुरा गेट थाने के एसआई धारा सिंह ने कहा कि राजकीय आयुर्वेद योग और प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के उप प्राचार्य ने शिकायत दर्ज कराई है. आज कॉलेज की योग क्लास के दौरान दो बदमाशों ने दो छात्रों को ब्लेड से घायल कर दिया है. शुरूआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.


Reporter- Devendra Singh


ये भी पढ़ें- Alwar Crime Graph: अलवर में डर लगता है, 72 घण्टे में हांसी में तीन हत्याएं से दहला इलाका


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें