Bharatpur: जिले के पूर्व राजपरिवार की कलह अब पुलिस तक पहुंच गई है. भरतपुर के पूर्व महाराजा और कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) के खिलाफ उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह (Aniruddha Singh) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए खुद को अपने पिता से जान का खतरा बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भरतपुर पुलिस अधीक्षक (Bharatpur Superintendent of Police) को दी गई की शिकायत में अनिरुद्ध सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह की कोर टीम के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच और सुरक्षा की मांग की.


यह भी पढे़ं- Bharatpur News : मंदिर में घुसने पर विवाद, पुजारियों ने महिला-पुरुषों को पीटा


 


भरतपुर में कुम्हेर डीग से कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह और उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह के बीच काफी समय से संपत्ति का विवाद चल रहा है मगर दोनों के बीच की यह तकरार अब पुलिस थाने तक जा पहुंची है क्योंकि पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए परिवाद पेश करते हुए अपने पिता से अपनी जान का खतरा बताया है. 


परिवाद में लिखी यह बातें
अनिरुद्ध सिंह ने परिवाद में अपने पिता विश्वेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया है कि मेरे पिता की कोर टीम द्वारा काफी समय से मुझे धमकियां मिल रही हैं. मुझे एवं मेरे लोगों को जान का खतरा है. यदि मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे पिता विश्वेन्द्र सिंह, विधायक कुम्हेर डीग होंगे. पिता से अपनी जान का खतरा का आरोप लगाते हुए परिवाद जिला पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न और डीजी जेल को एक परिवाद प्रस्तुत किया है और कहा है कि पुलिस इन धमकियों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे.


क्या है पूरा मामला
दरअसल, विधायक और उनके पुत्र के बीच विवाद काफी समय से जारी है और अनिरुद्ध सिंह पिता के खिलाफ टीका-टिप्पणी करने में ज़रा भी मौका नहीं छोड़ते हैं. यहां तक की अपने पिता पर दल-बदलू का भी आरोप लगाया है कि विश्वेन्द्र सिंह कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस और कभी किसी नेता के साथ तो कभी किसी नेता के साथ पाला बदलते रहते हैं. विश्वेंद्र सिंह गहलोत सरकार में पिछले साल तक कैबिनेट मंत्री थे. उसके बाद गर्त वर्ष राजस्थान में आये सियासी संकट के समय वे सरकार से बगावत कर सचिन पायलट के साथ चले गए थे.


Reporter- Devendra Singh