Rajasthan : ICJ न्यायाधीश दलबीर भंडारी को Bharatpur की ये यूनिवर्सिटी देगी डॉक्टरेट की उपाधि
Bharatpur: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनजमेंट की 17वीं बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में रोहित बोहरा, वाजिब अली विधायक ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया.
Bharatpur: भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह आगामी 05 अप्रैल को राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा. दीक्षांत समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय, जोधपुर विश्वविद्यालय, कोटा ओपन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे प्रो. वी.आर. मेहता दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेंगे.
कुलसचिव सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि तृतीय दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020 के दीक्षांत समारोह के शेष रहे पाठ्यक्रमों (स्नातकोत्तर, सेमेस्टर सिस्टम भूगोल, गणित, तथा बी.एड) के सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों 2020 के 40541 उपाधियों, 2021 के 01 कुलाधिपति पदक, समाज द्वारा प्रदत्त 03 पदक, 31 स्वर्ण पदक एवं 10 रजत पदकों को प्रदान किये जाने का अनुमोदन प्रबन्ध मण्डल की सम्पन्न 17वीं बैठक में किया गया. प्रबन्ध मण्डल बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चन्द्रा ने की.
उप कुलसचिव एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉक्टर अरूण कुमार पाण्डेय ने ने बताया कि आगामी दीक्षांत समारोह में 05 अति विशिष्ट व्यक्तियों प्रो. रोजर डी.कॉर्नवर्ग, नोबल लॉरियट, स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिकाय प्रो. वेद प्रकाश नन्दा, डेनवर विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिकाय डॉ. डासकू इकेडा, अध्यक्ष सोका गाकी इन्टरनेशनलय आर वेंकटरमणी, अटॉर्नी जनरल, भारत सरकार, नई दिल्ली, न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी इन्टरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस, हेग, नीदरलैण्ड को मानद डॉक्टरेट की उपाधि दिये जाने का निर्णय किया गया.
उप कुलसचिव एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. अरूण कुमार पाण्डेय ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2023-24 से विश्वविद्यालय में 08 नये संकाय, 126 विभाग, 09 विशेष शोध केन्द्र व 36 संस्थान स्थापित किये जायेंगे. जहां एक ओर परिसर में केन्द्र सरकार के सहयोग से केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को प्रबन्ध मण्डल ने मंजूरी दी. वहीं यह निर्णय भी किया कि अगले सत्र से एन.एस.एस. तथा सेना के तीनों विंग्स (जल, थल, वायु) में एन.सी.सी की इकाईया स्थापित की जायेंगी.
उप कुलसचिव एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. अरूण कुमार पाण्डेय ने बताया किविश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए लाइब्रेरी, ई लाइब्रेरी की सुविधा, स्टूडेंट एक्टिवटी सेंटर स्थापित की जायेंगे. अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर, हेल्थ केयर सेंटर, इंस्टीट्यूट आफ नैनो मेडिकल साइन्स, इंस्टीट्यूट आफ बायो मेडिकल साइन्स, इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक सांइस, इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रोसेसिंग, इंस्टीट्यूट ऑफ इनवायरमेंट स्टडी एण्ड क्लाइमेट चेंज, रिजनल सांइस सोफिस्टिकेटेड इंस्ट्रूमेंटेसन सेंटर, गल्र्स होस्टल, ब्वायज होस्टल, स्टूडेंटस ग्रीवान्स रिड्रेसल पोर्टल ऑनलाइन प्रवेश, पंजीकरण पोर्टल, आदि की स्थापना तथा सोलर लाईट की व्यवस्था किये जाने के प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई.
उप कुलसचिव एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉक अरूण कुमार पाण्डेय ने अपनी प्रेस विज्ञपति में ये जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. रमेश चन्द्रा के मार्गदर्शन में इन सभी योजनाओं की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर ली गई है तथा अनुमति के लिए राज्य सरकार को पत्र लिख दिये गये हैं. वर्ष 2023-24 हेतु विश्वविद्यालय का लगभग 2000 करोड़ का बजट वित्त समिति में पारित कर प्रबन्ध मण्डल (बोर्ड ऑफ मैनजमेंट) की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई हैं.
प्रबन्ध मण्डल (बोर्ड ऑफ मैनजमेंट)ने विश्वविद्यालय के वर्तमान भौगोलिक क्षेत्रफल को अपर्याप्त मानते हुए 500 एकड़ अतिरिक्त भूमि के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को निवेदन किये जाने का प्रस्ताव पारित किया एवं रू 100 करोड़ के बलॉक ग्राण्ट दिये जाने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय किया गया. बैठक में रोहित बोहरा, वाजिब अली विधायक ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया. साथ ही प्रो. जे.पी. शर्मा, प्रो. जे.पी. यादव, प्रो. चन्द्रशेखर, सी.एम. कोली, मधु शर्मा, डॉक्टर सुरेश डागुर, कुलसचिव सुभाष चन्द शर्मा, वित्त नियंत्रक डॉ बी.के. सिंह उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-